Left Banner
Right Banner

डीडवाना-कुचामन पुलिस का कमाल, नाबालिग का अपहरणकर्ता आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार

डीडवाना-कुचामन : जिले की पीलवा थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और बलात्कार के संगीन मामले में शानदार कार्रवाई करते हुए आरोपी सायरमल को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र जैन व वृताधिकारी भवानी सिंह के सुपरविजन में की गई.

क्या है मामला:
दिनांक 15 मार्च 2025 को प्रार्थी ने थाना पीलवा में रिपोर्ट दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री बिना बताये घर से चली गई है. अगले दिन लड़की ने वीडियो कॉल पर बात की, जिससे संदेह हुआ कि आरोपी ने ही उसे अगवा किया है. इस पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा  दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर फील्ड इंटेलिजेंस, तकनीकी सहायता और मजबूत सूचनातंत्र के जरिए अपहृता को दस्तयाब किया गया। पीड़िता के बयान के बाद टीम ने विजयवाड़ा से आरोपी सायरमल को धर दबोचा.

पुलिस टीम में ये सदस्य शामिल थे जिन्होंने इस कार्रवाई को अंजाम दिया:

  • विनोद कुमार मीणा, थानाधिकारी

  • प्रकाश चंद, एएसआई

  • रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल 2144

  • नन्दकिशोर, कांस्टेबल 1910

  • ममता, महिला कांस्टेबल 438

खास योगदान:
रविन्द्र कुमार व नन्दकिशोर की इस कार्रवाई में विशेष भूमिका रही, जिनकी सतर्कता और मेहनत से आरोपी को विजयवाड़ा से दबोचा गया.

Advertisements
Advertisement