गजब! रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के 2 टुकड़े, 7 डिब्बे हो गए अलग; एक घंटे बाद वापस लेने लौटा इंजन

ओडिशा के बालासोर जिले में सोमवार को एक अजीब घटना सामने आई. यहां भद्रक से बालेश्वर की ओर आ रही एक कोयला से लदी मालगाड़ी के सात डिब्बे अचानक चलती ट्रेन से अलग हो गए. घटना मर्कोना रेलवे स्टेशन के पास हुई. मालगाड़ी बालेश्वर की ओर जा रही थी, तभी मर्कोना स्टेशन के पास अचानक ट्रेन के पीछे लगे सात डिब्बे अलग होकर पटरी पर ही रुक गए. ट्रेन का इंजन इन अलग हुए डिब्बों के बिना ही आगे बढ़ता चला गया. इस दृश्य को देखकर रेलवे कर्मचारियों और वहां मौजूद स्थानीय लोग भी हैरान रह गए.

सबसे राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और न ही कोई नुकसान हुआ. डिब्बों के अलग होने के कुछ ही देर बाद रेलवे कर्मचारी हरकत में आ गए और स्थिति को संभाल लिया गया. करीब 1 घंटे के अंदर ट्रेन का इंजन वापस आया, डिब्बों को फिर से जोड़ा गया और मालगाड़ी अपने तय रूट की ओर आगे बढ़ गई. ट्रेन के रुकने और दोबारा जुड़ने की यह पूरी प्रक्रिया बहुत ही संयम और सतर्कता से की गई.

कपलिंग सिस्टम में खराबी से 2 भागों में बटी

शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि डिब्बों को जोड़ने वाले कपलिंग सिस्टम में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से यह डिब्बे अलग हो गए. इस तरह की घटनाएं बहुत कम होती हैं, लेकिन यह दिखाता है कि मालगाड़ियों की समय-समय पर जांच और देखभाल कितनी जरूरी है. रेलवे कर्मचारियों की तेज कार्रवाई के कारण इस रूट पर ट्रेन सेवाओं पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. किसी भी पैसेंजर ट्रेन को रोकने या डायवर्ट करने की जरूरत नहीं पड़ी.

एक महीने पहले बिहार में 2 भागों में बंट गई थी मालागाड़ी

अभी करीब एक महीने पहले बिहार के जमुई में इसी तरह का एक मामला सामने आया था. किउल-जसीडीह रेलखंड पर अचानक मालगाड़ी दो भागों में बंट गई. मालगाड़ी के कई डिब्बे आगे निकल गए तो कई डिब्बे पीछे छूट गए. ट्रेन का इंजन बाकी डिब्बों को छोड़कर आगे बढ़ गया. इसी दौरान उसी ट्रैक पर पीछे से एक पैसेंजर ट्रेन भी चली आ रही थी. गनीमत यह रही कि समय रहते लोगों को इस बात का पता चल गया और एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया.

Advertisements
Advertisement