गजब दूल्हे राजा! पहली पत्नी को तलाक दिया नहीं, दूसरी के लिए पहन ली शेरवानी; मंडप से पुलिस ने उठाया

बरेली: जिले के नवाबगंज क्षेत्र में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक शादीशुदा युवक दूसरी बार निकाह करने पहुंचा. जैसे ही पहली पत्नी को इस बात की भनक लगी, वह अपने परिजनों और पुलिस को लेकर मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी पति की रंगे हाथों पकड़ लिया. इस बीच मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस महिला के पति, उसके पिता और बहनोई को हिरासत में लेकर थाने पहुंची.

बरेली जिले के शाही थाना क्षेत्र के चकदाह गांव के रहने वाले हैदर हुसैन की शादी इसी साल 2 फरवरी को शेरगढ़ थाना क्षेत्र के डेलपुर गांव की नर्गिस से हुई थी. निकाह के बाद शुरू में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ ही समय में पति-पत्नी के बीच अनबन बढ़ने लगी. झगड़े इतने बढे कि हैदर ने नर्गिस से तलाक लेने के लिए अदालत में अर्जी डाल दी. इसी बीच हैदर ने दूसरी शादी की तैयारी शुरू कर दी.

पुलिस ने दूल्हे को पकड़ा

सोमवार को वह अपने पिता बुद्धा हुसैन और बहनोई रफीक अहमद के साथ नवाबगंज कस्बे की एक युवती से निकाह करने पहुंचा. उधर जब नर्गिस को यह खबर लगी तो उसने तुरंत नवाबगंज थाना जाकर अपने पति की शिकायत दर्ज कराई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई और मौके पर जा पहुंची. पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. पुलिस ने मौके से दूल्हे हैदर हुसैन को पकड़ लिया और उसके पिता व बहनोई को भी हिरासत में ले लिया.

पत्नी ने की पति पर कार्रवाई की मांग

शादी करने पहुंचा दूल्हा थाने पहुंच गया और दुल्हन बनने आई युवती वहीं रह गई. इस अचानक हुई कार्रवाई से निकाह की सारी तैयारियां अधूरी रह गईं. पहली पत्नी नर्गिस ने पुलिस को लिखित तहरीर दी और मांग की है कि उसके पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. नर्गिस का कहना है कि जब तक अदालत से तलाक की प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक उसका पति दूसरी शादी नहीं कर सकता. ऐसे में यह पूरी तरह गैरकानूनी है.

जांच में जुटी पुलिस

कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला ने अपने पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी पति समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दूसरी शादी करने के प्रयास की जानकारी मिलते ही तुरंत छापेमारी की गई. निकाह स्थल पर ही आरोपी को पकड़ने से बड़ा विवाद टल गया.

चर्चा का विषय बना मामला

इस पूरे मामले की चर्चा अब नवाबगंज कस्बे से लेकर आसपास के गांवों तक हो रही है. लोग इसे पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़े और जल्दबाजी का नतीजा बता रहे हैं. वहीं, नर्गिस के परिजन पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नजर आ रहे हैं और उन्होंने कहा कि अब कानून को फैसला करने देना चाहिए. गांव के लोगों का कहना है कि शादी को अभी सात-आठ महीने ही हुए थे और इतनी जल्दी दूसरी शादी का प्रयास सभी को चौंका रहा है. दूसरी तरफ नर्गिस का कहना है कि शादी के बाद उसने कई बार पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने उसकी बात कभी नहीं मानी.

Advertisements
Advertisement