गजब! 500 कारों को रेंट पर लिया, बोला- 50000 महीना दूंगा, फिर सभी गाड़ियों को रख दिया गिरवी

कर्नाटक से धोखाधड़ी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने कार मालिकों से पहले किराए पर गाड़ियां ली फिर उन्हें गिरवी रख दिया. दरअसल, आजकल गाड़ियां किराए पर लेने का चलन जोरों पर है. खासकर, ऐसे लोग ज्यादा हैं जो सेल्फ-ड्राइविंग के लिए गाड़ियां खरीद रहे हैं. इसलिए, कुछ गाड़ी मालिक तो अपनी गाड़ी किसी को भी किराए पर दे देते हैं. बेल्लारी के एक व्यक्ति ने ऐसे मालिकों को बड़ा झटका दिया है. यमरी ने साबित कर दिया है कि अगर कोई गाड़ी किसी को किराए पर दी जाती है, तो वह किसी और के पास गिरवी रख दी जाती है.

रायचूर जिले के सिंधनूर निवासी एमडी जाहिद भाषा उर्फ सोनू ने बेल्लारी में 500 से ज्यादा कारें किराए पर ली थीं. उसने कार मालिकों को 50-60 हजार रुपये प्रति माह किराया देने का वादा किया था. शुरुआत में तो सब ठीक रहा. जैसा उसने कहा था, सोनू कार मालिकों को समय पर किराया देता रहा. इसके बाद बाद वह आनाकानी करने लगा और किराया मांगने पर एक के बाद एक किस्से सुनाने लगा. यह सिलसिला चलता रहा और जब तीन महीने का किराया बकाया हुआ, तो कार मालिक घबरा गए. कारों का जीपीएस ट्रैक किया गया, तो पता चला कि सोनू ने उन्हें अजनबियों के पास गिरवी रख दिया था.

सोनू बेल्लारी में अपने दोस्तों से कारों के बारे में जानकारी हासिल करता था. अपनी चतुराई से, वह मालिकों से सीधे संपर्क किए बिना ही कारोबार करता था. बताया जाता है कि वह किराए पर दी जाने वाली कारों के लिए कॉन्ट्रैक्ट भी करता था. वह शुरुआत में नियमित रूप से किराया चुकाता था, इसलिए कार मालिक भी उस पर भरोसा करते थे.

कार किराये पर ली और गिरवी रख दी

इस खतरनाक असमिया आदमी सोनू को अपनी गाड़ियां किराए पर देने वाले सैकड़ों मालिक अब न तो किराया बचा पा रहे हैं और न ही गाड़ियां और वे अब हताश परेशान हैं. जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है, वे अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. गाड़ियां वापस दिलाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement