गजब! कोर्ट में चल रहा था पति-पत्नी का केस, पति को पीटते हुए उठा ले गई पत्नी

बिहार के पूर्णिया जिले के व्यवहार न्यायालय में गुरुवार को एक पति-पत्नी के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया. कोर्ट में तारीख के लिए आए पति की पत्नी और उसके परिजन ने पिटाई कर दी. इस दौरान पिटाई के बाद पत्नी और उसके परिजन पति को भीड़ के सामने अपहरण कर अपने घर ले गए. इस दौरान सभी लोग तमाशा देखते रहे, किसी ने भी उसे बचाने की कोई कोशिश नहीं की. पति-पत्नी के बीच बीते एक साल से विवाद चल रहा था.

पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की शादी मरंगा थाना क्षेत्र के उफरेल इलाके की एक युवती से हुई थी. एक साल वैवाहिक जीवन चलने के बाद दोनों के बीच विवाद होना शुरू हो गया. लड़की पक्ष का आरोप है कि पति और ससुर शराब के आदी है, जिससे तंग आकर पत्नी अपने मायके चली गई. वहीं, लड़के पक्ष के वकील का कहना हैं कि युवक ने अपने दांपत्य जीवन बहाल करने के लिए पुलिस परिवार केंद्र में आवेदन दिया.

फैमिली कोर्ट में चल रहा था केस

मगर लड़की ने साथ रहने से इनकार कर दिया. उसके बाद फैमिली कोर्ट में केस किया गया, जहां मध्यस्थता केंद्र में मिलाने का प्रयास किया गया. मगर बात नहीं बनी. इस बीच लड़का दूसरे दिन जब केस की तारीख के लिए आया तो लड़की ने मारपीट शुरू कर दी और फिर उसे जबरन अपने साथ लेकर चली गई. पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. उसने कहा कि अगर वह मेरे साथ रहना चाहता है, तो दहेज का पैसा वापस कर दे.

पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

लड़की के पिता का कहना है कि लड़के ने रात में एक दूसरी महिला से शादी कर ली हैं. महिला भी पहले से शादीशुदा है, जब उन लोगो को शादी की बात पता चली तो सुबह लड़के को कोर्ट में पकड़कर अपने साथ ले गए, जबकि इस पूरे मामले में लड़के का कहना है कि उसने कोई शादी नहीं की है.

Advertisements
Advertisement