गजब! ‘प्रॉपर्टी से बेदखल कर दूंगा’, पिता ने दी बेटे को धमकी, नाबालिग ने घर से चुरा लिए एक करोड़

उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता अपने नाबालिग बेटे की गलत हरकतों से परेशान होकर उसे संपत्ति से बेदखल करने की बात कही. पीड़ित पिता ने पनकी थाने में बेटे के खिलाफ शिकायत की है. तहरीर में कारोबारी ने कहा कि उनका 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला नाबालिग बेटा गलत संगत में पड़कर खराब आचरण करने लगा है. वहीं संपत्ति से बेदखल किए जाने की बात से नाराज बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

कानपुर के पनकी निवासी जूता कारोबारी ने चार दिन पहले थाने में तहरीर देकर एक मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर में कारोबारी ने कहा कि उनका 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला नाबालिग बेटा गलत संगत में पड़कर खराब आचरण करने लगा है. कारोबारी ने आरोप लगाया कि उनका घर खाली देखकर उनके पुत्र ने अपने सात दोस्तों के साथ मिलकर घर में चोरी कर ली और फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि बेटे ने करीब एक करोड़ रुपए की चोरी है, जिसमें कैश और गहने शामिल हैं.

कारोबारी के बेटे ने घर में की चोरी

कारोबारी ने तहरीर में अपने बेटे समेत 6 नामजद कराए थे जबकि दो लड़कों के नाम अज्ञात थे. कारोबारी का कहना है कि उनका बेटा गलत संगत में पड़कर शराब और सिगरेट का सेवन भी करने लगा था. अपने एक मित्र को राय पर उन्होंने बेटे को डराने के लिए यह भी कहा था कि तुमको संपत्ति से बेदखल कर दिया है.

पुलिस ने होटल से किया अरेस्ट

मुकदमा दर्ज होने के बाद से कारोबारी का बेटा और उसके दोस्त गायब थे. पुलिस के अनुसार, उन्होंने कारोबारी के बेटे और उसके तीन दोस्तों को एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है. सभी लड़के होटल में अय्याशी कर रहे थे. लड़कों के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है. पुलिस उनके बाकी साथियों की तलाश भी कर रही है. पुलिस के अनुसार कारोबारी का बेटा संपत्ति से बेदखल करने की बात से नाराज था इसलिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाही कर रही है।

Advertisements