Left Banner
Right Banner

गजब! तालाब में मनाया लालू का बर्थडे, केक लेकर पानी में गिर गए नेता जी- Video

आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन है. पूरे बिहार में RJD कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जन्मदिन घूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही उनके पटना स्थित आवास पर शुभकामनाएं एवं बधाई देने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. लालू ने भी किसी को निराश नहीं और सभी से मुलाकात की. यही नहीं लालू ने तलवार से केक भी काटा. उनके इस तरह से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं वैशाली जिले में भी लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD के एक नेता का वीडियो वायरल हो रहा है, जो उनके जन्मदिन के सेलिब्रेशन के चक्कर में तालाब में गिर गया. दरअसल, लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन मनाने के लिए राजद नेता केदार यादव भगवानपुर प्रखंड के किरतपुर राजाराम गांव पहुंचे थे. यहां तालाब के पानी में बकायदा एक नाव उतारी गई. RJD के कार्यकर्ता और खुद केदार यादव उस नाव पर सवार हो गए.

नाव पर बाकायदा एक कुर्सी भी रखी गई और उस पर एक केक. RJD नेता केदार यादव ने जैसे केक काटना चाहा, नाव थोड़ा लड़खड़ाई और वह पानी में गिर गए. गनीमत रही कि पानी कम था तो नेता जी की जान बाल-बाल बच गई. केक के पानी में बह जाने के बाद दूसरे केक को काटा गया और अपने प्रिय नेता लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन RJD कार्यकर्ताओं ने मनाया.

RJD नेता केदार यादव अपने नए-नए प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं. एक बार जब तेजस्वी यादव हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे थे, तब भी इस नेता ने भगवानपुर NH-22 के किनारे सड़क की पूजा शुरू कर दी थी. केदार यादव कभी भैंस पर, कभी ठेले पर तो कभी रेलवे ट्रैक पर ही पूजा करनी शुरू कर देते हैं.

इनका कभी जेसीबी मशीन पर चढ़कर केक काटना, कभी भैंस पर बैठकर केक काटना इनको सुर्खियों में बनाए रखता है. इनके इस तरह के कारनामों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता

रहता है.

Advertisements
Advertisement