अक्सर हम सबने एयरपोर्ट के रनवे पर हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर को उतरते या उड़ान भरते देखा होगा. हम सब जानते हैं कि एयरपोर्ट का रनवे हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर के उतरने और उड़ान भरने के लिए होता है, लेकिन क्या आपने कभी ये सुना या देखा है कि एयपोर्ट के रनवे पर छात्र परीक्षा दे रहे हों. ज्यादातर लोगों का जवाब नहीं ही होगा, लेकिन ऐसा हुआ है और हर कोई इस बात की चर्चा भी कर रहा है.
ऐसा बिहार के सहरसा जिले में किया गया. यहां एयरपोर्ट के रनवे पर खुले आसमान में लगभग 300 छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली गई, जिसने भी ये दृश्य देखा वो दंग रह गया. अब हर ओर रनवे पर परीक्षा देते छात्रों की तस्वीर वायरल है. दरअसल, सहरसा एयरपोर्ट परिसर में इन दिनों एक प्राइवेट एक एकेडमी बिहार पुलिस, बीएसएफ और आर्मी में जाने की इच्छा रखने वाले छात्र-छात्राओं को फिजिकल ट्रेंनिंग दी जाती है.
फिजिकल की तैयारी के साथ-साथ रिटेन तैयारी भी एकेडमी करवाती है. अब परीक्षा लेने के लिए बड़े हॉल की आवश्यकता पड़ी तो एयरपोर्ट के रनवे को ही एग्जाम हॉल बना दिया. बताया जा रहा है कि यहां हर हफ्ते 300 से अधिक अभ्यर्थियों का परिक्षा टेस्ट लिया जाता है. एकेडमी संचालक कहते हैं कि जब जगह होती है, तो परीक्षा दूसरे जगह पर ली जाती है.
एकेडमी संचालक करण टाइगर ने क्या कहा
बताया ये भी जा रहा है कि हर रविवार को छात्र-छात्राओं की रनवे पर लिखित परीक्षा ली जाती है. एकेडमी संचालक करण टाइगर 2015 से युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग दे रहे हैं. अब वह लिखित परीक्षा की तैयारी भी छात्र-छात्राओं को करा रहे हैं. करण टाइगर ने कहा कि जब तक इस जगह पर सरकार की ओर से कोई निर्माण का काम नहीं शुरू करा दिया जाता या कोई दिशा निर्देश नहीं जारी किया जाता, तब तक इसका उपयोग युवाओं के लिए होता रहेगा.