ग्वालियर शहर का ट्रांसपोर्ट नगर बीते कई सालों से बेहाल है. 10 साल गुजारने के बाद भी ट्रांसपोर्ट नगर की स्थिति में सुधार नहीं आने से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर का बोर्ड हटाकर उसकी जगह ‘नरक नगर’ का बड़ा फ्लेक्स होर्डिंग लगा दिया था, लेकिन बीती रात उसे भी कोई निकाल कर ले गया. ऐसे में जब ट्रांसपोर्ट कारोबारी को ‘नरक नगर’ का होर्डिंग नजर नहीं आया तो चोरी का आरोप लगाते हुए बहोड़ापुर थाना पुलिस को शिकायत की, लेकिन जब पुलिस ने शिकायत लेने से मना किया तो ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने थाने पर जमकर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों के हालात नहीं सुधरी तो वह अन्य व्यापारी संगठनों के साथ मिलकर हड़ताल और चक्का जाम करेंगे.
दरअसल, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के कारोबारियो में जमकर आक्रोश है. इसकी वजह यह है कि 10 सालों से ज्यादा समय से ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है. ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों में हुए 4 से 5 फीट तक के गड्ढों की वजह से ट्रक और ऑटो फंस जाने के कारण पलट रहे हैं और ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर नहीं आना चाहते हैं, जिससे उनका लाखों का नुकसान हो रहा है. इसलिए इन खराब सड़कों को लेकर ट्रांसपोर्टर कारोबारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सांसद और मंत्रियों तक सड़क सुधारने की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गई और सड़क की हालत उससे ज्यादा और खराब हो गई. हालांकि एक मुख्य सड़क जरूर बनाने के लिए सांसद ने उद्घाटन किया था, लेकिन वह भी कछुआ चाल चलने की वजह से परेशानी खड़ी कर रही है.
ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने किया प्रदर्शन
कई सालों से इन खराब सड़कों के हालात नहीं सुधरता देख कारोबारी ने ट्रांसपोर्ट नगर के मेन गेट नंबर एक पर लगे ट्रांसपोर्ट नगर के बोर्ड को पहले तो हटा दिया और फिर नया नामकरण करते हुए सड़क किनारे लगे एक बड़े फ्लेक्स होर्डिंग पर ‘नरक नगर’ लिखवा दिया था, जिसकी चर्चा शहर में जोर-शोर पर होने लगी थी, लेकिन बीती देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उस नरक नगर’ नाम के बोर्ड को चोरी कर लिया गया. जब सुबह कारोबारियों को उनके द्वारा लगाया गया ‘नरक नगर’ नाम का होर्डिंग बैनर नहीं दिखा तो उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर में हंगामा कर प्रदर्शन कर दिया. इसके बाद सभी कारोबारी एकजुट होकर थाने पहुंचे. वहां भी प्रदर्शन कर नारेबाजी की और अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए लिखित शिकायत की.
होर्डिंग चोरी को लेकर पुलिस ने शुरू की जांच
बहरहाल दो तस्वीर सामने हैं. पहली तस्वीर में ट्रांसपोर्ट नगर में ‘नरक नगर’ का होर्डिंग लगाया गया तो वहीं दूसरी तस्वीर में होर्डिंग पर से बैनर ही गायब हो गया है. यानी चोरी चला गया है. ऐसे में अगर ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों के हालात और व्यवस्थाएं जल्द बेहतर नहीं करने की शुरुआत की गई तो अन्य व्यापारियों के संगठनों के साथ मिलकर हड़ताल और चक्का जाम किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने ट्रांसपोर्टर कारोबारियों की लिखित शिकायत पर होर्डिंग से फ्लेक्स बैनर को चोरी करने वाले चोर के खिलाफ जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.