गजब! एक गांव, एक दिन और 60 बर्थ सर्टिफिकेट… नहीं किया था आवेदन, फिर भी बन गया

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के एक गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही दिन में बिना किसी आवेदन के 60 लोगों के जन्म प्रमाण पत्र बन गए. ढाई साल पहले तैनात रहे सेक्रेटरी के पास धड़ाधड़ मैसेज आए तो उनके होश उड़ गए. वह हैरान रह गए कि यह सब कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ. उन्होंने जब ब्लॉक ऑफिस में पहुंचकर इस बारे में जानकरी ली तो पता चला कि ऐसे कोई दस्तावजे जमा ही नहीं हुए हैं. इस मामले के सामने आने के बाद ब्लाक में तरह-तरह की चर्चाएं हैं.

Advertisement

कौशांबी के सिराथू ब्लॉक के फाजिलपुर गोपालपुर गांव में ढाई साल पहले लक्ष्मी नारायण पंचायत सचिव के पद पर तैनात थे. अब वह मंझनपुर ब्लाक में तैनात है. वर्तमान में जितेंद्र प्रकाश त्रिपाठी सचिव हैं. रविवार की रात करीब नौ बजे के बाद से रात तीन बजे तक पूर्व सचिव के नंबर पर एक बाद एक करीब 60 मैसेज आए. यह मैसेज सीआरएस ओआरजीआई पोर्टल से फाजिलपुर गोपालपुर गांव के 60 लोगों के जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में थे.

इतने सारे मैसेज एक साथ ही देखते ही वह हैरान रह गए. उन्होंने अगले ही दिन इस संबंध में ब्लॉक आफिस में पता किया तो उन्हें पता चला कि ऐसा कोई रिकार्ड नहीं है. यह बात सुनकर वर्तमान सचिव जितेंद्र प्रकाश त्रिपाठी काफी हैरान और परेशान हो गए. उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. वर्तमान सचिव ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर से ऐसे कोई आवेदन ही नहीं हुए है, न ही इसका कोई रिकॉर्ड है.

जांच में जुटा विभाग

एक ही गांव का एक दिन में 60 लोगों को जन्म प्रमाण पत्र कैसे जारी हुआ. इसको लेकर अब उच्च अधिकारी भी हैरान हैं. कलेक्ट्रेट में स्थित एनआईसी में भी जन्म प्रमाण पत्र को लेकर खलबली मची हुई है. एनआईसी में अब यह पता लगाया जा रहा है कि एक ही गांव के एक दिन में 60 जन्म प्रमाण पत्र कैसे जारी हुए. किस स्तर की इसमें रिपोर्टिंग हुई है, कहां-कहां की रिपोर्ट लगी है, इसकी एक-एक जानकारी अब जुटाई जा रही है.

Advertisements