Vayam Bharat

Post Office की गजब स्कीम, सिर्फ ₹5000 हर महीने बचाएं… फिर जुटा लेंगे 8 लाख रुपये

हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचाता (Saving) है और उसे ऐसी जगह इन्वेस्ट (Investment) करना चाहता है, जहां उसका पैसा सुरक्षित रहने के साथ ही उसे रिटर्न भी जोरदार मिले. इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Post Office Small Saving Schemes) बेहद पॉपुलर हैं. इनमें पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट यानी Post Office RD भी शामिल है, जिसमें हर महीने महज 5000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करके आप 8 लाख रुपये की मोटी रकम जुटा सकते हैं. खास बात ये है कि इस स्कीम में निवेश पर लोन भी आसानी से मिल जाता है.

Advertisement

स्कीम पर मिलता है इतना ब्याज
बीते साल 2023 में ही सरकार ने Post Office Recurring Deposit Scheme पर ब्याज दरों में इजाफा कर निवेशकों को तोहफा दिया था. यही नई दरें अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में लागू हैं. इस स्कीम में निवेश पर ब्याज दर की बात करें, तो 6.7 फीसदी का इन्टरेस्ट रेट मिल जाता है. गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में सरकार द्वारा हर तीन महीने में संशोधन किया जाता है, इस स्कीम में आखिरी संशोधन 29 सितंबर 2023 को हुआ था.

ऐसे जुटा लेंगे 8 लाख रुपये का फंड
Post Office RD में निवेश और ब्याज का कैलकुलेशन करना बेहद आसान है और अगर बात करें कि कैसे आप महज 5000 रुपये प्रति माह की बचत करके 8 लाख रुपये का फंड इस स्कीम के तहत जुटा सकते हैं, तो बता दें कि आप पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर महीने अगर 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो फिर इसके मैच्योरिटी पीरियड यानी पांच साल में कुल 3 लाख रुपये जमा करेंगे और इस पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज के रुपये में 56,830 रुपये जुड़ेंगे. यानी कुल मिलाकर पांच साल में आपका फंड 3,56,830 रुपये होगा.

 

अब आपको यहीं नहीं रुकना है, बल्कि आप अपने इस आरडी अकाउंट को पांच साल के लिए और आगे बढ़ा सकते हैं. मतलब अगले पांच साल के लिए अगर आप इसे एक्सटेंड करते हैं, तो फिर 10 साल में आपके द्वारा जमा की गई रकम 6,00,000 रुपये होगी. इसके साथ ही 6.7 फीसदी की दर से इस जमा पर ब्याज की रकम 2,54,272 रुपये बनेगी. इस हिसाब से देखा जाए तो फिर 10 साल की अवधि में आपका जमा कुल फंड 8,54,272 रुपये होगा.

50 फीसदी तक ले सकते हैं लोन
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में अकाउंट आप किसी भी नजदीकी Post Office में जाकर खुलवा सकते हैं. इसमें 100 रुपये से निवेश स्टार्ट किया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस आरडी का मैच्योरिटी पीरियड पांच साल का है, लेकिन अगर आप इस अवधि के पूरा होने से पहले अकाउंट क्लोज कराना चाहते हैं, तो इस सेविंग स्कीम में ये सुविधा भी मिलती है. इन्वेस्टर 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर करा सकता है. इसमें लोन सुविधा भी दी जाती है. एक साल तक अकाउंट चालू रहने के बाद जमा राशि का 50 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है. हालांकि, लोन पर इंटरेस्ट रेट ब्याज दर से 2 फीसदी ज्यादा होता है.

Advertisements