मध्य प्रदेश के खंडवा में एक युवक को सांप की पूजा करना भारी पड़ गया. दरअसल, सपेरों के पास टोकरी में रखे सांप ने युवक को डस लिया. इस मामले में पुलिस ने दो सपेरों को पकड़ा है. शिवाजी नगर खरगोन से आए दो सपेरे नाग-नागिन का जोड़ा टोकरी में लेकर भिक्षा मांग रहे थे. इस बीच उन्हें देखकर एक युवक वहां दर्शन के लिए पहुंच गया. युवक ने जैसे ही टोकरी में बैठे सांप को फूल चढ़ाने चाहे, वैसे ही उसे सांप ने डस लिया.
खंडवा जिले के शिवाजी नगर में दो सपेरे नाग-नागिन का जोड़ा लेकर घूम रहे थे. उन्होंने दोनों को एक-एक टोकरी में रखा था. लोगों को सांप के दर्शन कराने के नाम पर वह भिक्षा मांग रहे थे. इस बीच कॉलोनी का ही पटेल नाम का युवक उनके पास पहुंच गया. वह श्रद्धा से नाग पर फूल चढ़ा ही रहा था की टोकरी में बैठे सांप ने उसके साथ डस लिया. इसके बाद रवि काफी घबराने लगा, तभी सपेरे ने कहा कि तुम्हें कुछ नहीं होगा.
कुछ देर बाद रवि अपने घर आ गया. वहां उसे चक्कर आने लगे. उसकी आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा. परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की तबियत बिगड़ने की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने सपेरे तरुण व उसके साथी को पकड़ लिया, जो कि नशे की हालत में थे. इसके बाद घटना की सूचना पदम नगर थाने को दी गई. पुलिस दोनों को थाने ले गई और फिर उन्होंने वन विभाग की सांप की जानकारी दी.
वन विभाग ने किया नाग-नागिन का रेस्क्यू
सूचना मिलते ही थाने पहुंची वन विभाग की टीम ने नाग-नागिन का रेस्क्यू किया. बता दें कि कई बार सपेरों को टोकरी में सांप लेकर घूमता हुआ देखा गया है और वह गली-मोहल्ले में जाकर लोगों से नाग के नाम पर दान-दक्षिणा मांगते हैं. चूंकि नाग पंचमी का त्यौहार भी करीब है, ऐसे में इस तरह के सपेरों की संख्या भी एकाएक बढ़ जाती है.