उत्तर प्रदेश: हाथरस से एक हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ के जलाली कस्बे की रहने वाली पूनम नाम की महिला, जो तीन बच्चों की मां है, अक्सर अपने भाई की ससुराल हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के अल्लहपुर गांव में आती-जाती थी.
इसी दौरान पूनम की नजरें अपनी भाभी के नाबालिग भाई से चार हो गईं और धीरे-धीरे मुलाकातों का सिलसिला प्यार में बदल गया. घरवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी और मौका पाते ही पूनम नाबालिग प्रेमी के साथ फरार हो गई. हैरानी की बात ये रही कि पूनम अपने दो बच्चों को छोड़ गई है, जबकि एक मासूम को अपने साथ ले गई है.
इस घटना के बाद परिवार वालों के होश उड़ गए हैं और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए दोनों की तलाश की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है और महिला व नाबालिग को जल्द ढूंढ निकालने का प्रयास कर रही है. इस अजब प्रेम की गजब कहानी ने इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है.