गजब! कंडक्टर ने पौधों का काट दिया टिकट, महिला यात्री से कहा- सीट दी है, निकालो 97 रुपए

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रोडवेज बस में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला कंडक्टर ने झोले में रखे पौधे का जबरन टिकट काट दिया. बस में बैठ महिला ने जब इसका विरोध किया तो कंडक्टर ने कहा कि टिकट तो कटेगा, आपको जहां शिकायत करनी हो कर दीजिए. कंडक्टर ने पौधों का 97 रुपये का टिकट काटा है. वहीं, इस मामले में परिवहन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

Advertisement

गोरखपुर के तरंग तिराहे के पास रहने वाली डॉक्टर जया अरुण गोरखपुर के तारामंडल स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष है. वह अपनी मां से मिलने के लिए शनिवार को बस्ती गई थी. रविवार की सुबह वह एक झोले में 3 से 4 पौधे लेकर सरकारी रोडवेज बस से गोरखपुर लौट रही थी. जिसका नंबर UP 51 AT 1061 था. बस में चढ़ने के बाद उन्होंने अपनी सीट के आगे पौधे को रख दिया.

Ads

यूपी परिवहन की बस में कटा पौधों का टिकट

महिला कंडक्टर ने पहले उनका टिकट काटा और फिर वह पौधों की तरफ करते हुए कहने लगी कि इसका भी टिकट लगेगा. सीट दी है, निकालो 97 रुपए. महिला ने जब इस बात का विरोध किया तो कंडक्टर ने जबरदस्ती पौधे का भी बस्ती से गोरखपुर का 97 रुपए का टिकट काट दिया. जिसके बाद बस में बैठे यात्री भी इसका विरोध करने लगें, लेकिन कंडक्टर ने 97 रुपए डॉ जया से वसूल लिए. आरोप हैं कि रुपए लेने के बाद कंडक्टर ने कहा कि आपको जहां भी शिकायत करनी है कर दीजिए.

‘जांच के बाद होगी कार्रवाई’

डॉक्टर जया इस मामले में मनमानी करने वाली कंडक्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग कर रही है. वहीं इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन विभाग लव कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी तरह के निजी समान को साथ ले जाने पर कोई टिकट नहीं लगता है, अगर कंडक्टर ने पौधों का टिकट काटा है, तो इसकी जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी.

 

Advertisements