गजब! थाने से भागा चोर, आफत पुलिस पर आई; SP ने 12 जवानों को कर दिया सस्पेंड

बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाने की एक छोटी सी लापरवाही काफी महंगी पड़ी है. यहां पुलिस की हिरासत से एक बाइक चोर फरार हो गया. इस वजह से किशनगंज एसपी ने पूरे थाने के पुलिसकर्मियों को ही सस्पेंड कर दिया है, जिसमें 12 पुलिसकर्मी शामिल हैं. इसमें पांच दारोगा, दो कांस्टेबल और पांच चौकीदार हैं

Advertisement

सस्पेंड किए जाने वाले पुलिसकर्मियों के नाम रामबाबू चौधरी (दारोगा ), अंजनी तिवारी (दारोगा ), जिक्रुल्लाह (दारोगा), सूरज कुमार (दारोगा), सावित्री कुमारी (दारोगा), जितेंद्र झा (कांस्टेबल), सुरेन्द्र कुमार सुमन (कांस्टेबल) है. इसके अलावा सस्पेंड किए गए चौकीदारों के नाम अर्पण कुमार, अशोक लाल, पांडव लाल, विष्णु प्रसाद और सुखदेव है.

ग्रामीणों ने एक बाइक चोर को पकड़ा

बताया जा रहा है कि शनिवार के देर रात बहादुरगंज में ग्रामीणों ने एक बाइक चोर को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बाइक चोर मो. रहीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने उस बाइक का सत्यापन किया किया, जिसको बाइक चोर चोरी करने आया था.

पुलिस को मिला बाइक चोर गिरोह तक पहुंचने का रास्ता

इसके बाद पुलिस को पता चला कि चोर जिस बाइक को चुराने आया था वो भी चोरी की है, जिसे 14 अप्रैल को एक शादी समारोह से चुराया गया. बाइक चोर हाथ लगते ही पुलिस की बांछे खिल गई. उसे बाइक चोर गिरोह तक पहुंचने का रास्ता मिल गया. इसके बाद बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशिकांत कुमार ने पकड़े गए चोर की निशानदेही पर एक-एक कर बाइक चोर गैंग के 5 अन्य चोरों को गिरफ्तार किया.

एक चोर हुआ फरार

पुलिस ने उन सभी के पास से एक और चोरी की सुपर स्पेलेंडर बाइक बरामद की. गिरफ्तार आरोपियों को थाना परिसर में नियमानुसार हिरासत में रखा गया था, लेकिन बहादुरगंज थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में उनमें से एक आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सागर कुमार गुप्ता ने अंचल पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज से तत्काल प्राथमिक जांच करवाई.

थाने में थानाध्यक्ष के अलावा 2 पुलिसकर्मी बचे

जांच पाया गया कि आरोपी को हिरासत में बिना किसी प्रभावी सुरक्षात्मक व्यवस्था के लापरवाहीपूर्वक रखा गया था. इसके बाद कर्तव्यहीनता और ढिलाई बरतने के लिए पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. अब बहादुरगंज थाने में थानाध्यक्ष के अलावा मात्र 2 पुलिसकर्मी ही बचे हैं. जल्द ही थाने में अन्य पुलिसकर्मियों की पदस्थापना की जाएगी.

Advertisements