गजब! जब्त किया और थाने लाए, फिर गायब कर दी जीप; हैरान कर देगा ये पुलिसिया कांड

बिहार के बेगूसराय से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां थाना परिसर से ही कमांडर जीप गाड़ी चोरी हो गई. वहीं थाना परिसर से कमांडर जीप गाड़ी चोरी होने के बाद पुलिस भी हैरान हो गए. यह पूरा मामला मटिहानी थाना का है. दरअसल, पुलिस द्वारा एक चीप जब्त कर लाई गई थी, जिसे कमांडर जीप से बदल दिया गया. वहीं इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक दरोगा भी शामिल है.

Advertisement

मटिहानी थाना परिसर से कमांडर जीप चोरी करने के मामले में दरोगा समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनके साथ चोरी करने में शामिल मटिहानी निवासी कारी सिंह, गोनू सिंह, मटिहानी थाना में कार्यरत प्राइवेट ड्राइवर मोहम्मद जाकिर को भी जेल भेज दिया गया है. इन लोगों के द्वारा मटिहानी थाना परिसर में पुलिस द्वारा जप्त कर लगाई गई कमांडर जीप थाना परिसर से बदल दी गई थी.

हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. 7 फरवरी को मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा चौक के पास कमांडर जीप ने एक साइकिल पर सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी. घटना में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. वहीं दूसरी छात्रा बबलू ठाकुर की पुत्री 18 वर्षीय शिमी कुमारी की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में एक्शन लेते हुए कमांडर जीप को जब्त कर लिया. घटना के बाद कमांडर जीप को पुलिस ने जब्त कर लिया और थाने ले आई, जहां दरोगा सुजीत कुमार जो वर्तमान में नगर थाना बेगूसराय में कार्यरत है वो मटिहानी थाना के ही आवास में रहते हैं.

दरोगी की मिलीभगत से चोरी

बेगुसराय के नगर थाने से पहले वो मटिहानी थाना में लगभग 4 वर्षों तक रहे हैं. यहां के लोगों से उनकी अच्छी जान पहचान भी है. मटिहानी थाना के कुछ युवक उनसे मिलने थाने पर भी आया करते थे. उन्हीं युवकों में से मटिहानी निवासी कारी सिंह, गोनू सिंह, मटिहानी थाना में कभी-कभी प्राइवेट ड्राइवर के रूप गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर मोहम्मद जाकिर और अन्य तीन लोगों के सहयोग से सुजीत कुमार ने घटना को अंजाम दिया.

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

सीसीटीवी में सभी सबूत मिल गए. उसके बाद प्राथमिक की दर्ज कर सुजीत कुमार, कारी सिंह, गोनू सिंह, मोहम्मद जाकिर आदि को गिरफ्तार लिया गया. मामले में सदर डीएसपी द्वितीय भास्कर रंजन ने कहा कि 15 फरवरी को थाना से जानकारी मिली कि एक जीप कमांडर चोरी हो चुकी है. जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि दरोगा सुजीत कुमार और तीन सहयोगी मिलकर मटिहानी थाना कैंपस से गाड़ी चुरा कर ले गए और उसकी जगह पर दूसरी कमांडर जीप को लगा दिया. इस मामले में दरोगा सुजीत कुमार एवं उसके सहयोगी तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

Advertisements