मध्य प्रदेश के बैतूल में 11 दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इस घटना में चोरों का अलग नजारा देखने को मिला, जहां एक दुकान में घुसते समय भगवान की तस्वीर नीचे गिर गई और चोर का पैर लग गया. चोर ने तस्वीर उठाकर माथे से लगाकर माफी मांगी और प्रणाम किया. इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है.
बैतूल के मुलताई थाना इलाके के प्रभात पट्टन में रात 11 दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाएं सामने आईं. इनमें एक दिलचस्प घटना ने लोगों का ध्यान खींचा. चोर जब एक दुकान में घुसे तो भगवान की फोटो गिर गई, जो चोर के पैर से छू गई. इसके बाद चोर ने फोटो उठाकर माथे से लगाई, प्रणाम किया और माफी मांगी. फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शुभम कृषि केंद्र में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर शटर उठाकर अंदर घुसते दिखाई दिए. घटना के दौरान काउंटर खिसकाने पर भगवान की फोटो गिर गई. चोर ने फोटो को उठाकर माथे से लगाया और पूरी श्रद्धा के साथ वापस जगह पर रख दिया. इसके बाद दूसरा चोर अंदर आया और दोनों ने काउंटर के पीछे रखे ट्राज को तोड़कर नकदी चुरा ली.
शुभम कृषि केंद्र के संचालक ने सीसीटीवी फुटेज देखकर चोर की पहचान करने की कोशिश की. फुटेज में दिखे कपड़ों से मेल खाते कपड़े पहने एक व्यक्ति को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है और उसके पास से सिक्के बरामद किए गए हैं.
ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक यासीन अंसारी ने बताया कि उनकी दुकान से लगभग 8-9 हजार रुपये की चोरी हुई, जिसमें चिल्लर और दानपेटी की रकम शामिल है. उन्होंने कहा कि एक साथ 11 दुकानों में चोरी होना गंभीर घटना है और बदमाशों के बढ़ते हौसले को दर्शाता है.
मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कर ली गई है. संदिग्ध से पूछताछ जारी है, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
फिलहाल दुकानों में चोरी की कुल रकम का आकलन नहीं हो सका है, लेकिन चिल्लर और अन्य नकदी चोरी होने की पुष्टि हुई है. घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.