भागलपुर में चोरी की अजीबोगरीब घटना सामने आई है जब चोरों को अपना औजार और बाइक गांव में ही छोड़कर उल्टे हाथ भागना पड़ा, इतना ही नहीं चोरों ने अपने दो जोड़ी चप्पल भी घटनास्थल पर छोड़ दिए, इससे आप समझ सकते हैं कि किस तरह की उनकी मजबूरी रही होगी, हालांकि ट्रैक्टर की खुली हुई बैटरी और एक घर से मोबाइल लेकर भागने में वह कामयाब रहे.
यह घटना भागलपुर के कहलगांव के रसलपुर थाना क्षेत्र की है, जहां एकचारी में चोरी करने आए चोरों को लोगों जग जाने वह शोर मचाने के कारण अपनी बाइक वह अन्य सामान छोड़कर ही भागने पर विवश होना पड़ा, घर वालों के नींद से जागने की वजह से चोरों को जैसे तैसे गांव छोड़कर रफू चक्कर होना पड़ा.
एकचारी के रहने वाले विकास यादव ने घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने लिखा है कि रविवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे मैं जगा तो आवाज से महसूस हुआ कि घर की गली में कुछ लोग हैं खिड़की को खोलकर देखा तो दो लोग बैटरी लेकर जा रहे थे, शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए और उनका पीछा किया लेकिन तब तक वो भाग निकले.
घर से 20 कदम की दूरी पर लावारिस हालत में पड़ी हुई बाइक मिली. वहीं चोर की पुरानी कटर मशीन, ड्रिल मशीन, एक बाल्टी के साथ-साथ लाल व सफेद रंग की दो जोड़ी चप्पलें भी मिली हैं.आगे उन्होंने आवेदन में लिखा है कि मेरे भाई के मोबाइल को चोर चुरा ले गए, उस मोबाइल पर जब हमने कॉल किया तो सामने से घर पर बम मारने व जान से मारने की धमकी दी गई.
घटना की सूचना पर रसलपुर थाना अध्यक्ष कन्हैया कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे , उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. लोगों ने पुलिस को चोरों की बाइक, कटर मशीन व अन्य सामान सुपुर्द कर दिया है.