अजब स्कूल का गजब नजारा, एक कमरे में दो स्कूल और 10 कक्षाओं को पढ़ा रहे टीचर

मंचिरयाला: तेलंगाना के मंचिरयाला में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां केसलापुर के गट्टूपल्ली गांव में एक कमरे में 2 स्कूल संचालित किया जाता है, इतना ही नहीं एक ही कमरे में 10 कक्षाएं भी चलती हैं. एक कमरे में दो कक्षाएं संचालित करने के बारे में तो पहले भी कई बार खबरें आ चुकी है, लेकिन एक कमरे में 2 स्कूल और 10 कक्षाएं संचालित करने की बात पहली बार सुनने को मिला है.

Advertisement1

ये भी बताया जा रहा है कि इस एक कमरे में एक साथ 70 विद्यार्थी शिक्षा भी ग्रहण करते हैं. हालांकि, इस प्रकार से एक ही कमरे में इतने सारे विद्यार्थी होने के कारण उन्हें गंभीर कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है.

दरअसल, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि केसलापुर प्राथमिक विद्यालय की इमारत जर्जर होने के कारण उसे तोड़ दिया गया, जिसके बाद विद्यार्थियों को उसी पंचायत के गट्टूपल्ली स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया. यहां केवल एक कमरा और एक बरामदा है. जिसके चलते इन दोनों स्कूलों को एक ही कमरे में शिक्षक चलाने को मजबूर हैं. एक ही कमरे में कक्षा एक से पांच तक के सभी विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है. दो स्कूलों के चार शिक्षकों में से एक प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं और तीन यहां कार्यरत हैं.

बता दें, जर्जर हो चुके स्कूल को तोड़े जाने के बाद उसका फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था. गट्टूपल्ली स्कूल भवन के बगल में ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया था और खंभे बना दिए थे. लेकिन, बिलों का भुगतान ना होने के चलते बीच में निर्माण कार्य रोक दिया गया.

जब ‘ईटीवी भारत’ ने इस मामले पर एमईओ महेश्वर रेड्डी से स्पष्टीकरण मांगा, तो उन्होंने कहा कि अगर पुरानी इमारत को तोड़कर नई इमारत बनाई जाती तो कोई दिक्कत नहीं होती. उन्होंने कहा कि गट्टुपल्ली में निर्माण में तकनीकी समस्या आ गई थी. इसलिए निर्माण कार्य रोक दिया गया. उन्होंने ये भी कहा कि इमारत की फोटो ऑनलाइन दर्ज ना होने के कारण संपत्ति मालिक को कोई पैसा नहीं मिल रहा है.

Advertisements
Advertisement