गजब! यूट्यूब चैनल नहीं चला तो चोर बन गई महिला, सहेली के ही घर से उड़ा दिए 10 लाख के गहने

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के गोहलपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला यूट्यूबर ने चैनल नहीं चलने और बढ़ते कर्ज के दबाव में आकर अपराध का रास्ता चुन लिया. अधारताल की रहने वाली संजीदा बी पहले एक यूट्यूब चैनल के जरिए कुकिंग वीडियो बनाकर नाम कमाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन चैनल की असफलता और आर्थिक तंगी ने उसे ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी.

संजीदा बी ने अपने कुकिंग चैनल में वीडियो बनाने के लिए अपनी सारी जमा पूंजी खर्च कर दी थी. इसके साथ ही उसने करीब 4 लाख रुपये का कर्ज भी लिया. उसे उम्मीद थी कि यूट्यूब से कमाई होगी और कर्ज चुक जाएगा. लेकिन न तो सब्सक्राइबर बढ़े और न ही कोई आमदनी हुई. आर्थिक संकट गहराया तो उसने अपने ही रिश्तेदारों को निशाना बना लिया. संजीदा बी ने अपनी सहेली साजदा बी के ससुराल को चुना.

सहेली के ससुराल में की चोरी

वह बिना बारिश के भी रेनकोट पहनकर वहां पहुंची ताकि पहचान छिपी रहे. उसने चालाकी से सहेली के बैग से घर की चाबी चुराई और मौका मिलते ही घर में घुसकर अलमारी से लगभग 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए. चोरी के बाद संजीदा ने चाबी वापस बैग में रख दी ताकि किसी को उस पर शक न हो. जब चोरी की शिकायत हुई, तो पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

स्कूटी नंबर से पकड़ी गई महिला

फुटेज में रेनकोट पहने स्कूटी सवार एक महिला दिखाई दी, जिसकी पहचान बाद में संजीदा बी के रूप में हुई. पुलिस ने स्कूटी नंबर के आधार पर महिला तक पहुंच बनाई और उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी महिला के पास से चोरी किए गए सभी सोने-चांदी के गहने बरामद कर लिए हैं, साथ ही वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी जब्त कर ली गई है

Advertisements
Advertisement