Left Banner
Right Banner

भारतीय सेना का कमाल! हिमालय में फंसे भालू को किया रेस्क्यू, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर हर रोज कई वीडियो वायरल होते हैं. ऐसे ही इन दिनों भारतीय सेना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक हिमालयी भूरे भालू को बर्फीले पहाड़ों पर जाकर बचा रहे हैं. भारतीय सेना का ये रेस्क्यू मिशन सोशल मीडिया पर चर्चा की विषय बना हुआ है. लोग वीडियो देखकर सेना की तारीफ कर रही है. ये वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल है.

वायरल हो रहे वीडियो में हिमालयन भालू का सिर एक टीन में फंस जाता है. भालू डर की वजह से इधर उधर भाग रहा होता है. वीडियो में सैनिक भालू को बचाने के लिए चारों तरफ बर्फ से ढके इलाके में आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं. ऐसे में जब सैनिक भालू को पकड़ने पहुंचते हैं तब भी वो डर की वजह से भाग रहा होता है.

भालू को नाम भी दिया बहादुर

 

वीडियो में सैनिक किसी तरह पकड़ लेते हैं और हाथ से टीन को निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन भालू को चोट लग जाने की वजह से असफल रहते हैं. ऐसे में सेना के जवान भालू को अपने साथ कैंप में ले आते हैं और उसके सिर से टीन का डिब्बा निकालते हैं. टीन का डिब्बा निकालने के बाद जवान भालू को खाना देते हैं और उसके बाद उसे बर्फीले पहाड़ों पर फिर से छोड़ देते हैं. सेना के जवानों ने इस भालू को नाम भी दिया है बहादुर.

नीलगाय को किया था रेस्कयू

हाल ही में जैसलमेर के सम रोड स्थित सीमा सुरक्षा बल परिसर में एक घायल नीलगाय मिली. नीलगाय को रेस्क्यू करने के लिए बीएसएफ के अधिकारियों ने पर्यावरण प्रेमी साहिल को जानकारी देकर बुलाया और उसे अस्पताल पहुंचाया.

Advertisements
Advertisement