उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने चोरी हुई दो भैंसों को बरामद कर लिया है. जिले के अलग-अलग इलाकों में दो भैंसों और एक लवारे की चोरी हुई थी. पुलिस ने पशुओं को बरामद करते हुए तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन भैंसों को बरामद करने के बाद पुलिस थाने में लाकर रखा गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सहारनपुर के फतेहपुर थाने में बीते 20 और 22 अगस्त को पशु चोरी के दो मामले दर्ज किए गए थे. इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थीं. 25 अगस्त को दोनों मुकदमों का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इन आरोपियों ने बताया कि उनका छह लोगों का गैंग है, जो पशु चोरी करता है. बचे हुए आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी.
आजम खान की सात भैंसें हुई थीं गायब
यूपी में भैंस चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान की सात भैंसें चोरी हुई थीं, जिसने देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं क्योंकि उनकी भैंसों की तलाश में केवल पुलिसकर्मी ही नहीं मजिस्ट्रेट, तहसीलदार से लेकर लेखपाल तक जुटे हुए थे और इसमें क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया था. इस तलाश अभियान का नेतृत्व खुद रामपुर की तत्कालीन एसपी कर रही थीं. आखिरकार आजम खान की भैंसों को खोज लिया गया था.
बीजेपी विधायक की दो भैंसें हुई थीं चोरी
आजम खान के बाद साल 2017 में सीतापुर के हरगांव से बीजेपी विधायक और वर्तमान में मंत्री सुरेश राही की दो भैंसें भी गायब हो गई थीं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमों ने कई दिनों तक तलाशी अभियान चलाया था और बाद में उन्हें बरामद कर लिया गया. सुरेश राही वर्तमान में यूपी के कारागार राज्यमंत्री हैं.