आपने ऐसी कई साइंस फिक्शन मूवीज देखी होंगी, जिनमें रोबोट दुनिया पर कब्जा कर लेते हैं. लेकिन अगर आप उन्हें खा लें, तो शायद ऐसा कर पाना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा. जाहिर है, पढ़कर आप सिर खुजलाने पर मजबूर हो गए होंगे कि आज हम आपसे ये कैसी बात कर रहे हैं. दरअसल, बहुत जल्द वैज्ञानिकों का एक समूह पूरी तरह खाने योग्य रोबोट के साथ इसे हकीकत बना सकते हैं.
actu.epfl.ch की रिपोर्ट के अनुसार, स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी लॉजेन के वैज्ञानिक इस दिशा में खूब माथापच्ची कर रहे हैं. इस टीम में वैगनिंगन यूनिवर्सिटी, ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी, इटैलियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और नीदरलैंड सहित कई जगहों के एक्सपर्ट शामिल हैं. ‘रोबोफूड’ नाम के इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य खाद्य सामग्री से ऐसे रोबोट बनाना है, जो न केवल पोषण प्रदान कर सके, बल्कि विभिन्न परोपकारी मिशन में कारगर भी साबित हो सके.
ये है वैज्ञानिकों का लक्ष्य
‘रोबोफूड’ प्रोजेक्ट के तहत, वैज्ञानिकों का लक्ष्य यांत्रिक घटकों को खाद्य विकल्पों से बदलना है. जैसे, जिलेटिन की जगह रबर, फोम के लिए चावल की कुकीज और नमी से बचाने के लिए चॉकलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
रेस्क्यू के बाद खा सकेंगे ड्रोन
रिपोर्ट के अनुसार, खाने योग्य ड्रोन वैज्ञानिकों की पहली सफल परियोजनाओं में से एक है. यह ड्रोन चावल के केक, तेल और चॉकलेट से बना है. इसे 50% तक खाया जा सकता है. इसका उपयोग बचाव कार्यों में किया जा सकता है, जहां खोए हुए व्यक्ति या जानवर ड्रोन के खाने योग्य हिस्सों को खा सकेंगे.
एक मजेदार आइडिया ये भी
इसके अलावा ‘रोबोफूड’ के पास कुछ और मजेदार आइडियाज भी हैं. उन्होंने अपनी वेबसाइट पर ड्रोन द्वारा पिज्जा डिलीवर करने के विचार का भी उल्लेख किया है, जिसमें आप ड्रोन को मिठाई के रूप में भी एन्जॉय कर सकेंगे. बेशक, यह किफायती नहीं होगा, लेकिन कौन जानता है कि खाने योग्य रोबोट का भविष्य क्या होगा?