सागर में लुटेरों ने अमेजन कंपनी के माल से भरा कंटेनर लूट लिया। लुटेरों ने ड्राइवर पर बंदूक तान दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। एक बदमाश ने धमकाते हुए कहा- बिलकुल शांत हो जा, हम कुछ नहीं करेंगे, चिल्लाया तो गोली मार देंगे।
घटना 16-17 सितंबर की दरमियानी रात 2 बजे की है। एफआईआर 17 सितंबर को गौरझामर थाने में दर्ज कराई। वारदात का वीडियो 20 सितंबर को सामने आया है। गुड़गांव से नागपुर जा रहा कंटेनर नेशनल हाईवे-44 से गुजर रहा था। तभी लूटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी कंटेनर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
आरोपी नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी में ड्राइवर को छोड़कर भाग गए। मुंगवानी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर केस गौरझामर पुलिस को भेज दिया है।
कंटेनर में लगा है GPS और सीसीटीवी एफआईआर के अनुसार, बिहार का रहने वाला ड्राइवर दीपचंद अवध पटेल ने बताया कि वह गुड़गांव की एसएस लॉजिस्टिक कंपनी में नौकरी करता है। 16 सितंबर की सुबह 4 बजे उसने अमेजॉन कंपनी का माल कंटेनर में भरकर नागपुर के लिए निकला था। गाड़ी में जीपीएस और सामने की ओर सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसका एक्सेस कंपनी के पास है।
सिलारपुर के पास हाईवे पर रोका कंटेनर 16-17 सितंबर की दरमियानी रात करीब 2 बजे ग्राम सिलारपुर में दीपचंद के आगे चल रहे कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। उसे गाड़ी रोकनी पड़ी। तभी सामने वाले कंटेनर से चार लोग बाहर निकले और दीपचंद के कंटेनर में चढ़ गए। लुटेरों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और बंदूक दिखाकर धमकाया। उससे मारपीट की और मोबाइल छीन लिया।
कटर मशीन से काटा और माल शिफ्ट किया आरोपियों ने रास्ते में दो जगह कंटेनर रोका। कटर मशीन से केबिन के अंदर की चद्दर काटी और गाड़ी में रखा माल दूसरे कंटेनर में शिफ्ट कर लिया। ड्राइवर ने बताया कि उसे नहीं पता कि कितना सामान चोरी किया गया है। वारदात के दौरान आरोपी ही उसका कंटेनर चला रहे थे।
मुंगवानी में छोड़कर फरार हुए बदमाश 17 सितंबर की सुबह करीब 5 बजे नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी में आरोपी ड्राइवर दीपचंद को कंटेनर समेत छोड़कर फरार हो गए। ड्राइवर ने किसी तरह हाथ-पैर खोले और बाहर निकलकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद गाड़ी मालिक ने कंटेनर के सीसीटीवी फुटेज चेक किए।