500 रुपए सस्ती मिल रही Amazon Prime मेंबरशिप, बार-बार नहीं मिलेगा ऐसा मौका

प्राइम मेंबर्स के लिए कल यानी 12 जुलाई से प्राइम डे सेल शुरू होने वाली है, लेकिन इस बार कंपनी नॉन प्राइम ग्राहकों को भी लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. Prime Day Sale शुरू होने से पहले कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्राइम मेंबरशिप से जोड़ने की कोशिश कर रही है और इसके लिए कंपनी एक बढ़िया ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने सब्सक्रिप्शन पर 500 रुपए तक की छूट देने का ऐलान कर दिया है और ये ऑफर कंपनी के मोबाइल ऐप पर लाइव है.

Advertisement

Amazon Prime Membership Price

अमेजन का ये ऑफर प्राइम शॉपिंग एडिशन, प्राइम लाइट और प्राइम तीनों सब्सक्रिप्शन पर मिल रहा है. प्राइम शॉपिंग एडिशन मेंबरशिप की कीमत वैसे तो 399 रुपए (एनुअल) है लेकिन कंपनी अभी 100 रुपए की छूट ऑफर कर रही है, डिस्काउंट के बाद इस मेंबरशिप को आप 299 रुपए (एनुअल) में खरीद सकते हैं.

प्राइम लाइट मेंबरशिप के लिए कंपनी वैसे तो प्रति वर्ष 799 रुपए चार्ज करती है लेकिन अभी प्राइम डे ऑफर के तहत कंपनी 200 रुपए की छूट दे रही है, डिस्काउंट के बाद अभी ये मेंबरशिप आपको 599 रुपए में मिल जाएगी. इसके अलावा कंपनी की एक साल वाली प्राइम मेंबरशिप के लिए 1499 रुपए देने पड़ते हैं लेकिन अभी प्राइम डे ऑफर के बाद 500 रुपए की छूट मिल रही है. इसका मतलब कि अभी अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाते हैं तो आपको 1499 रुपए वाली मेंबरशिप केवल 999 रुपए में मिल जाएगी.

5 फीसदी कैशबैक प्रोग्राम भी हुआ शुरू

अमेजन न केवल मेंबरशिप पर 500 रुपए तक की छूट दे रही है बल्कि कंपनी ने हाल ही में प्राइम और नॉन प्राइम ग्राहकों को कैशबैक ऑफर करने के लिए रिवॉर्ड गोल्ड प्रोग्राम को शुरू किया है. इस रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत प्राइम मेंबर्स को नॉन प्राइम मेंबर्स को कितना कैशबैक दिया जाएगा? अगर आप भी इस बारे में जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.

 

Advertisements