गौतम अदाणी से मिले EU, बेल्जियम, डेनमार्क और जर्मनी के राजदूत; खावड़ा RE पार्क और मुंद्रा पोर्ट भी पहुंचे एंबेसडर

दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने मंगलवार को अहमदाबाद स्थित अदाणी ग्रुप (Adani Group) के ऑफिस में यूरोपीय संघ, बेल्जियम, डेनमार्क और जर्मनी के राजदूतों की मेजबानी की. इस मीटिंग में भारत में एनर्जी ट्रांजिशन की कोशिशों को मदद उपलब्ध कराने और हाइड्रोजन इकोसिस्टम को बढ़ावा देने पर फोकस किया गया.

Advertisement

राजदूतों ने अपनी गुजरात यात्रा के दौरान अदाणी ग्रुप की कई अहम फैसिलिटीज की यात्रा भी की. इनमें दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क खावड़ा RE पार्क भी शामिल था. साथ ही राजदूत मुंद्रा स्थित पोर्ट और इंडस्ट्रियल हब भी गए. मुंद्रा में देश का सबसे बड़ा पोर्ट और सबसे बड़ा स्पेशल इकोनॉमिक जोन है.

गौतम अदाणी ने दी जानकारी

https://twitter.com/gautam_adani/status/1856268518054117800

गौतम अदाणी ने इस मुलाकात और यात्रा के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा, ‘EU, बेल्जियम, डेनमार्क और जर्मनी के राजदूतों की हमारे कार्यालय में मेजबानी करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. मैं खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क और मुंद्रा में भारत के सबसे बड़े पोर्ट की उनकी यात्रा की सराहना करता हूं. हमारी बातचीत ज्ञानवर्धक रही, जिसमें भारत में एनर्जी ट्रांजिशन को आगे बढ़ाने और हाइड्रोजन इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में वैश्विक साझेदारियों को मजबूत करने पर फोकस रहा. अदाणी ग्रुप अपने महत्वाकांक्षी रिन्यूएबल एनर्जी इनीशिएटिव को आगे बढ़ा रहा है, साथ में बैलेंस एनर्जी मिक्स भी रखा जाता है, जिससे पूरे भारत के लिए सस्टेनेबल भविष्य गढ़ने में मदद मिलती है.’

इससे पहले जुलाई की शुरुआत में FedEx के CEO राजेश सुब्रमण्यम ने खावड़ा और मुंद्रा पोर्ट की यात्रा की थी. वे अदाणी ग्रीन एनर्जी की 30 GW की रिन्यूएबल एनर्जी साइट के दौरे पर भी गए थे.

अदाणी ग्रुप ने 3 अक्टूबर, 2024 को बताया था कि गुजरात के खावड़ा में स्थित अपने सोलर-विंड हाइब्रिड प्रोजेक्ट से गूगल को क्लीन एनर्जी सप्लाई की जाएगी. अदाणी ग्रुप ने कहा था कि इस नई परियोजना में 2025 की तीसरी तिमाही में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने की उम्मीद है.

ये खबर भी पढ़ें

अमेरिका में $10 बिलियन का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप; चेयरमैन गौतम अदाणी बोले- 15,000 नौकरियों के सृजन का लक्ष्य

Advertisements