अंबेडकरनगर: ऑनलाइन ठगी की शिकार महिला ने की आत्महत्या, वीडियो में बयां किया दर्द, कहा- “काम नहीं मिला, पति ने भी नहीं समझा”

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर ऑनलाइन पैसा कमाने के चक्कर में एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी। मृतका ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड कर अपना दर्द साझा किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।यह मामला कटका थाना क्षेत्र के मुंडेहरा गांव का है। सीता निषाद (उम्र 25 वर्ष) नाम की महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले सीता ने घूंघट में एक वीडियो रिकॉर्ड कर अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी की जानकारी दी। उसने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया था।

  • महिला सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कमाई के तरीकों की तलाश में थी।

  • इसी दौरान वह कुछ फर्जी ऑनलाइन कंपनियों के झांसे में आ गई।

  • उसने इन कंपनियों को पेमेंट भी किया, लेकिन न तो कोई काम मिला और न ही पैसा वापस आया।

  • पति राम शकल निषाद के मुताबिक जब उसे ठगी की जानकारी दी गई तो उसने महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

सीता ने आत्महत्या करने से पहले घूंघट में वीडियो बनाते हुए कहा:

“उन्होंने (कंपनी ने) मेरा पैसा ऑनलाइन हैक कर लिया। कोई काम नहीं दिया। पैसा भी नहीं लौटाया। घरवालों को बताया तो मुझसे ही सवाल-जवाब होने लगे… मुझे माफ करना।”

  • पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है।

  • मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया गया है।

  • उसके सोशल मीडिया अकाउंट, इंस्टाग्राम पोस्ट और कॉल डिटेल की जांच की जा रही है।

  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।

यह घटना एक साफ चेतावनी है उन युवाओं और महिलाओं के लिए, जो इंटरनेट पर बिना सत्यापन के ऑनलाइन कमाई की कोशिश करते हैं। फर्जी वेबसाइट्स और स्कैमर्स के जाल में फंसकर न केवल पैसे गंवाए जा सकते हैं, बल्कि मानसिक प्रताड़ना भी हो सकती है।सीता निषाद की आत्महत्या महज़ एक व्यक्तिगत त्रासदी नहीं है, यह एक सामाजिक और डिजिटल चेतावनी है। पुलिस को चाहिए कि इस केस को एक उदाहरण बनाकर ठगी करने वाली ऑनलाइन कंपनियों तक पहुँचा जाए और दोषियों को सज़ा दिलाई जाए।

Advertisements
Advertisement