Vayam Bharat

शादी में रसमलाई- चाऊमीन खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, 50 से ज्यादा मेहमान पहुंचे अस्पताल, उल्टी-दस्त से हालत खराब

यूपी के अंबेडकरनगर में एक वैवाहिक समारोह में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब 50 से ज्यादा मेहमान खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सबकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल, बीमार पड़े लोगों को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. बीमार हुए लोगों में वर और कन्या पक्ष के लोग शामिल हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि शादी समारोह में अधिकांश लोगों ने रसमलाई और चाऊमीन खाई थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई. उन्हें उल्टी और दस्त शुरू हो गए. फौरन बीमार लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. शुरुआती जांच में दूषित खाना खाने की बात सामने आ रही है. फूड पॉइजनिंग का मामला लग रहा है.

बता दें कि ये पूरा मामला बेवाना थाना क्षेत्र के अटंगी गांव का है, जहां सीताराम प्रजापति के घर बारात आई थी. शादी के सारे कार्यक्रम अच्छे से चल रहे थे. लेकिन इसी बीच बारातियों और घरातियों को नाश्ते और भोजन के बाद अचानक से उल्टी-दस्त शुरू हो गई. पहले एक, दो लोगों को दिक्कत हुई , मगर थोड़ी देर बाद देखते ही देखते यह संख्या बढ़ने लगी.

एक के बाद एक करीब 70 लोग बीमार हो गए. जिसके बाद शादी समारोह में अफरातफरी मच गई. बीमार हुए सभी लोगों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ ही देर में अस्पताल में बीमारों की भीड़ लग गई. फिलहाल, अब सभी की हालत खतरे से बाहर है.

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला अस्पताल जाकर बीमार लोगों का हाल-चाल जाना और डॉक्टर्स को उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए. अब खाद्य सुरक्षा विभाग मामले की जांच कर पता लगाएगी की कौन से भोजन में दिक्कत थी, जिसके चलते इनकी तबीयत बिगड़ी.

Advertisements