Vayam Bharat

अंबेहटा लूट कांड: सोशल मीडिया पर चौथा वीडियो जारी कर विन्नी ने बढ़ाई पुलिस की मुश्किलें

सहारनपुर : जनपद अंबेहटा कस्बे में 14 दिन पहले जनसेवा केंद्र पर हुई लूट में वांछित चल रहे बदमाश विनेश नागर उर्फ विन्नी ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो अपलोड कर फिर से पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए चुनौती दी है.

Advertisement

बदमाश ने अपना एनकाउंटर होने की आंशका जताते हुए जल्द ही नकुड़ थाने पहुंच आत्मसमर्पण करने की बात कही है.बता दें कि 21 दिसंबर को अंबेहटा में बदमाशों द्वारा एक जनसेवा केंद्र पर लूट की घटना को अंजाम दिया था.इसमें पुलिस अब तक पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी हैं.

मामले में विनेश नाम का बदमाश वांछित चल रहा है. सोशल मीडिया पर अपलोड की गई चौथी वीडियो में विनेश नागर उर्फ विन्नी ने बताया कि पुलिस ने उस पर रखी गई इनाम की राशि पच्चीस हजार से बढ़ाकर पचास हजार कर दी है.इससे साफ होता है कि पुलिस उसका एनकाउंटर करने की फिराक में है.

Advertisements