Left Banner
Right Banner

अंबिकापुर : NH 130 में कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की हुई मौत, दूसरा युवक बाल-बाल बचा

 

अंबिकापुर : लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित सिंगीटाना में 20 फरवरी दिन गुरुवार की रात लगभग 8 बजे कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा युवक बाल बाल बच गया. मिली जानकारी के मुताबिक इंजेश राजवाड़े पिता स्वर्गीय विलास राम राजवाडे उम्र 20 वर्ष ग्राम जोधपुर ऊपर पारा निवासी गुरुवार की शाम लखनपुर मोबाइल दुकान संचालक का बाइक मांगकर मोबाइल दुकान संचालक के रिश्तेदार युवक अमन राजवाड़े पिता प्रभु नारायण राजवाड़े उम्र 19 वर्ष पचीरा सूरजपुर निवासी के साथ बाइक में अंबिकापुर किसी कार्य से गया हुआ था.

 

अंबिकापुर से वापस लौटने के दौरान सिंगीटाना में कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. बाइक सवार एक युवक इंजेश राजवाड़े गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं बाइक के पीछे बैठा युवक अमन राजवाड़े मोटरसाइकिल से उछलकर सड़क के साइड में गिरा जिसे मामूली चोटे आई. सूचना उपरांत डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवक को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लेकर आई. जहां घायल इंजेश राजवाड़े को डॉक्टर ने मृत घोषित किया वही दूसरा घटना में बाल बाल बच गया.

डायल 112 की सक्रिय भूमिका से मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. मृतक के परिजन लखनपुर अस्पताल पहुंचे बाद इसके रिपोर्ट दर्ज कराने लखनपुर थाना पहुंचे. तो वहीं मृतक के शव को लखनपुर अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है. घटना के बाद से परिवार जनों में शोक का माहौल व्याप्त है. 21 फरवरी दिन शुक्रवार को शव  को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement