अंबिकापुर : मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर प्रशासन ने आज महामाया पहाड़ पर अतिक्रमण कर रहे लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया। यह कार्यवाही वन विभाग द्वारा अतिक्रमण करने वाले घरों पर नोटिस चस्पा करने और घर खाली करने का अल्टीमेटम दिए जाने के दो दिन बाद की गई.
बीते सप्ताह वन विभाग ने 60 घरों पर नोटिस चस्पा कर उन्हें निर्धारित समय सीमा में घर खाली करने का आदेश दिया था. नोटिस के बावजूद जब लोग घर खाली करने के लिए तैयार नहीं हुए, तो प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आज सुबह 500 से अधिक सुरक्षा बलों की उपस्थिति में वन विभाग, राजस्व विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इस कार्यवाही को अंजाम दिया। यह कदम प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण और वन भूमि पर अवैध कब्जे को रोकने के लिए उठाया गया है.
प्रशासन का कहना है कि यह कार्यवाही बिना किसी भेदभाव के की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी अतिक्रमणकारियों को न्याय मिल सके.