Ambikapur : वन विभाग टीम की बड़ी कार्रवाई, गोदाम में रखी लाखों रुपए की लकड़ी जब्त….

अंबिकापुर : जिले में वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गोदाम में रखे लाखों रुपए की लकड़ी को जप्त किया है. बीते दिन ही वन विभाग की टीम ने गोदाम के बगल में स्थित मेसर्स रामप्रसाद आरा मिल में अवैध लकड़ी पाए जाने पर उसे सील किया था. आज मिल के बाजू में स्थित गोदाम मे रखे लाखों रुपए के साल के चिरान को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisement

 

दरअसल वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि अंबिकापुर के गंगापुर स्थित मेसर्स रामप्रसाद आरा मिल के बाजू में स्थित एक गोदाम के अंदर अवैध लकड़ी का भंडारण किया गया है. लाखों रुपए की बेशकीमती लकड़ी की सूचना पर तत्काल डीएफओ सहित वन अमला मौके पर पहुंचा और गोदाम की जांच की गई. और गोदाम में रखे सैकड़ो नग साल चिरान को जप्त किया गया है. जिसकी नपाई जोखाई के साथ ही आगे की जांच में वन विभाग की टीम जुड़ गई है.

 

हालांकि वन विभाग को अभी यह पता नहीं चल सका है कि गोदाम किसका है और गोदाम में लकड़ी किसने रखी है, मगर सोचने वाली बात है कि कल जिस जगह वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी के साथ एक पिकअप को जप्त कर आरा मिल को सील किया था ठीक उसके बाजू में स्थित एक गोदाम में अवैध रूप से रखे गए लकड़ी को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है. वन विभाग की टीम आगे की जांच में जुट गई है.

Advertisements