Chhattisgarh: अंबिकापुर नगर निगम महापौर भाजपा प्रत्याशी मंजूषा भगत आज कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम सहित विधायक जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नेताओं के साथ कलेक्ट में नामांकन दाखिल करने पहुंची. इस दौरान प्रत्याशी भगत ने कहा कि, कांग्रेस की दस सालों के नाकामी को लेकर वह चुनाव लड़ेगी.
वहीं मंत्री राम विचार नेता ने कहा कि हम लोग पूरी तरह से आस्वस्थ है जनता का विश्वास मिलने वाला है क्योंकि पिछले दस सालों तक कांग्रेस के महापौर को जनता देखा और समझा कि कितना विकास हुआ कांग्रेस के मेयर होने से यहां का विकास रुक गया.
मूलभूत सुविधाएं, सड़क बिजली पानी जैसी सुविधाओं से अंबिकापुर शहर के लोग तरस गए लेकिन दस सालों में यह सुविधा डेवलप नहीं की जा सकी लेकिन अब अंबिकापुर की जनता जान चुकी है और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मंजूषा भगत को जीत दिलाएगी.