Left Banner
Right Banner

अंबिकापुर: इलाके में बढ़ा कुत्ते का आतंक, पांच लोगों को काटकर किया घायल

 

अंबिकापुर: लखनपुर क्षेत्र में इन दिनों कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. ग्राम अंधला में जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने आए दो लोगों सहित पांच लोग कुत्ते के हमले घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार हेतु लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया यहां उपचार के बाद वह अपने घर लौटे हैं. घटना के बाद से क्षेत्रवासी भय का माहौल बना हुआ है.

मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक जगमोहन उम्र 45 वर्ष जरहाडीह रघुनाथपुर निवासी, लाल साय पिता स्वर्गीय घूरन 29 वर्ष रेवापुर राजपुर निवासी जो जन्मदिन कार्यक्रम में लखनपुर क्षेत्र के ग्राम आंध्र में रिश्तेदार क्या आए हुए थे.

सोमवार के शाम पागल कुत्ते के काटने से दोनों घायल हो गए. तो वही जनेश पिता खिलावन दास 10 वर्ष ग्राम अंधला निवासी, बबीता राठिया पिता इतवार राठिया जिला रायगढ़ निवासी को भी पागल कुत्ते ने ग्राम अंधला में काट लिया.

 

रियांश पिता शिव दर्शन 6 वर्ष ग्राम रजपुरीकला निवासी जो घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान पागल कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीण क्षेत्र में एक ही दिन में कुत्ते के काटने से पांच लोग घायल हो गए थे. सभी घायलों को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टरों के द्वारा मलहम पट्टी के बाद रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया. सभी घायल उपचार के बाद अपने घर लौटे है.

Advertisements
Advertisement