Vayam Bharat

अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने महतारी सदन भवन और सेड निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन

अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड के ग्राम कोशगा चारपारा और पुहपुटरा में महतारी सदन भवन और सेड निर्माण कार्य का अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने भूमि पूजन किया है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल की अनुशंसा पर 30-30लाख रुपए के महतारी सदन भवन की स्वीकृति हुई है. वही ग्रामपुहपुटरा में 5 लाख रुपए के सेड निर्माण कार्य की भी स्वीकृति मिली है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ विधायक राजेश अग्रवाल ने महतारी सदन भवन और सेड निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया है.

इस दौरान भाजपा नेता दिनेश साहू विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष  दिनेश बारी सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक राजेश अग्रवाल ने इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनी और त्वरित निराकरण का आश्वासन भी दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि हर संभव प्रयास किया जाएगा कि सभी गांव में महतारी भवन का निर्माण हो जिससे गांव की माताओ बहनों को लाभ मिल सके.

Advertisements