अंबिकापुर : अंबिकापुर में मोटरसाइकिल लूट के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा, योगेश पटेल के निर्देशन में एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के संदर्भ में आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपियों की पहचान की. लूट के बाद आरोपी अंबिकापुर की तरफ भागे थे, और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी लोकेशन का पता लगाया.
मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को थाना गांधी नगर के सुभाषनगर क्षेत्र से किराए के मकान से पकड़ा. पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान दी:
अमित कुमार (उम्र 35 वर्ष, निवासी रोहतक, हरियाणा)
अजमेरे खान (उम्र 24 वर्ष, निवासी रोहतक, हरियाणा)
विजय लोहार उर्फ शिवा (उम्र 27 वर्ष, निवासी रोहतक, हरियाणा)
अभिषेक सिंधु (उम्र 30 वर्ष, निवासी रोहतक, हरियाणा)
सागर उर्फ पहलवान (उम्र 22 वर्ष, निवासी पानीपत, हरियाणा)
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने अंबिकापुर में जमीन विवादों को निपटाने और बाहुबल से पैसे कमाने के लिए छत्तीसगढ़ आने की योजना बनाई थी. वे हरियाणा से एक स्कार्पियो वाहन किराए पर लेकर अंबिकापुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने क्षेत्र में घुमने के लिए एक मोटरसाइकिल लूट ली.
पुलिस ने आरोपियों के पास से घटनास्थल पर स्कॉर्पियो एन वाहन, एक देशी कट्टा, 6 मोबाइल फोन, 7 डंडे और अन्य सामान बरामद किए. आरोपियों के खिलाफ सबूत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.