Left Banner
Right Banner

अंबिकापुर : सितापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने युवाओ के लिए लिखी कैरियर गाइडलाइंस, CM ने किया विमोचन

अंबिकापुर : अंबिकापुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो द्वारा युवाओं के लिए लिखी कैरियर गाइडेंस बुक का विमोचन किया. इस कैरियर गाइड में युवाओं को दसवीं के बाद अलग-अलग क्षेत्र में करियर बनाने की अवसर व मार्गदर्शन दिया गया है.

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने बताया की सेवा में रहते हुए उन्हें युवाओं और स्कूली छात्रों के बीच मोटिवेशन में जाने का अवसर मिलता रहा जिसमें उन्हें महसूस हुआ की दसवीं के बाद छात्रों को अपने करियर को लेकर भटकाव की स्थिति बनी रहती है. और सरगुजा जैसे क्षेत्रों में करियर के लिए कुछ सीमित क्षेत्र पर ही लोगों का ध्यान ज्यादा रहता है. जिससे युवा अपने क्षमता के मुताबिक करियर चुनने में वंचित हो जाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए विषय वार अलग-अलग क्षेत्रो के साथ ग्रामीण कृषि और राजनीति जैसी क्षेत्र पर भी एक्सटीरियर गाइडेंस में फोकस किया गया है ताकि छात्र नौकरी और व्यवसाय के साथ राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी करियर बना सके.

बता दे राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक प्राप्त विधायक राम कुमार टोप्पो प्रदेश के पहले विधायक हैं जिन्होंने युवाओं के लिए करियर गाइडेंस का किताब लिखा है. जिसमें मुख्यमंत्री ने भी संदेश लिखा है कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में बच्चों के भविष्य को लेकर अपनी चिंता जागरूकता जिम्मेदारी और को लेकर लिखी गई है. किताब की उन्होंने सराहना की है. वहीं विधायक ने बताया की यकीनन यही किताब युवाओ के लिये मिल का पत्थर साबित होगी.

Advertisements
Advertisement