अंबिकापुर : लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी मुख्य मार्ग के लोसगी पंडरीपानी जंगल के सराई पेड़ में 22 फरवरी दिन शनिवार की सुबह लगभग 11 :30 बजे फांसी के फंदे पर झूलती हुई युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते हैं डायल 112 आरक्षक रामकुमार चालक राकेश बड़ा मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में मृतक युवक के परिजनों और थाना प्रभारी को जानकारी दी गई.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मयंक मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया गया और पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव का पहचान संतोष यादव पिता मुन्ना यादव ग्राम पंडरी पानी थाना लखनपुर निवासी के रूप में हुई है.
वही बताया जा रहा है कि शव से कुछ दूरी पर बिना नंबर के टीवीएस स्टार स्पोर्ट मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किया है घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल व्याप्त है. फिलहाल पुलिस पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है.