अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1,055.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. यह पिछले वर्ष की समान तिमाही (Q4FY23) के मुकाबले 63.60% की ज़बरदस्त वृद्धि है. बीते साल कंपनी ने 644.94 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
यह तिमाही दर तिमाही आधार पर भी 28.20% की बढ़ोतरी है, क्योंकि पिछली तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का शुद्ध लाभ 823.05 करोड़ रुपये था.
सिर्फ मुनाफे में ही नहीं बल्कि कंपनी के रेवेन्यू में भी अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है. ऑपरेशन से रेवेन्यू 11.64% बढ़कर ₹8,893.99 करोड़ रुपये और कुल आय 10.62% बढ़कर ₹9,127.45 करोड़ रुपये हो गई है. तिमाही दर तिमाही आधार पर भी कंपनी की कमाई में लगातार बढ़ोतरी का रुझान बना हुआ है. पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी का शुद्ध लाभ 38.45% बढ़कर ₹3,576.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
अंबुजा सीमेंट्स के लिए वित्त वर्ष 2024 उतार-चढ़ाव वाला रहा. कुल मिलाकर रेवेन्यू में कमी आई है. ऑपरेशन रेवेन्यू और कुल आय क्रमशः 14.83% और 13.48% घटकर ₹33,159.64 करोड़ रुपये और ₹34,326.04 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि, सकारात्मक पहलू यह रहा कि कंपनी का मुनाफा 38.45% बढ़कर ₹3,576.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
कंपनी के CEO अजय कपूर ने चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिस्थिति के बावजूद मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को कंपनी के बेहतर बिजनेस मॉडल का सबूत बताया है. उन्होंने बताया कि कंपनी भविष्य में क्षमता वृद्धि, एफिसिएंसी को बेहतर करने, हरित ऊर्जा अपनाने और कच्चे माल व ईंधन की सप्लाई पर ध्यान देगी.
अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने बुधवार 1 मई 2024 को 2 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है. गौरतलब है कि मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को कंपनी का शेयर मूल्य 618.95 रुपये पर बंद हुआ था.