अंबुजा सीमेंट्स, अदाणी सीमेंटेशन के साथ मर्जर के लिए शेयर होल्डर्स की मंजूरी मांगेगी, जानिए पूरी डिटेल?

अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वो 2 मई, 2025 को शेयर होल्डर्स की बैठक करेगी. इस बैठक में शेयर होल्डर्स अदाणी सीमेंटेशन (Adani Cementation) के साथ मर्जर की प्रस्तावित योजना पर चर्चा करेंगे और मतदान करेंगे. ये जानकरी एक्सचेंज फाइलिंग में दी गयी है.

Advertisement

ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस या अन्य ऑडियो विजुअल माध्यमों के जरिए होगी. पिछले साल जून में कंपनी ने अदाणी सीमेंटेशन के साथ मर्जर की अपनी योजना का खुलासा किया था. मर्जर के बाद अदाणी सीमेंट इंडस्ट्रीज, अंबुजा सीमेंट्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी.

इस मर्जर से अंबुजा सीमेंट्स की प्रोडक्शन क्षमता में लगभग 2.5 मीट्रिक टन/ वर्ष की ग्रोथ होगी. इसमें 1.3 MTPA पहले से ही चालू है और 1.2 MTPA निर्माणाधीन है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की अहमदाबाद बेंच ने शुक्रवार को कंपनी को बैठक बुलाने और आयोजित करने का निर्देश दिया था.

अंबुजा सीमेंट्स ने विनोद बाहेती को कंपनी का CEO, अतिरिक्त निदेशक और पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया है. ये नियुक्ति 1 अप्रैल से प्रभावी होगी और उनकी कार्यावधि तीन साल की होगी. विनोद बाहेती 31 मार्च को कारोबारी घंटे खत्‍म होने के साथ ही CFO पद से हट जाएंगे. उनकी जगह राकेश तिवारी को 1 अप्रैल से नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनाया है.

अंबुजा सीमेंट्स ने प्रवीण गर्ग को भी 1 अप्रैल से तीन साल के लिए अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है. कंपनी ने माधवी इसनाका को वरिष्ठ प्रबंधन कर्मी (SMP) के रूप में नियुक्त किया है, जो 1 अप्रैल से प्रभावी होगी. वो हेमल शाह की जगह लेंगी, जो 31 मार्च 2025 को कारोबार समाप्त होने के बाद इस पद से हट जाएंगी.

इसके अलावा, वैभव दीक्षित को सुकरू रामाराव की जगह 1 अप्रैल से SMP के रूप में नियुक्त किया गया है. सुकरू रामाराव 31 मार्च को कारोबार समाप्त होने के साथ इस पद से हट जाएंगे. कंपनी के चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर अश्विन रायकुंडलिया भी 31 मार्च को कारोबार समाप्त होने के साथ SMP पद से हट जाएंगे.

अंबुजा सीमेंट्स के शेयर BSE पर 0.94% गिरकर 537.95 रुपये/ शेयर पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स में 0.25% की गिरावट आई.

Advertisements