छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एम्बुलेंस और ट्रक आमने-सामने टकरा गए जिसमें एम्बुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई वहीं, 6 लोग घायल हुए है। सोमवार को मुंगेली-पंडरिया मार्ग पर शीतलकुंडा गांव के पास यह हादसा हुआ। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
एम्बुलेंस उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक मरीज को रायपुर ले जा रही थी। ट्रक रायगढ़ से छड़ लेकर भोपाल की ओर जा रहा था। दोनों गाड़ियों की रफ्तार तेज थी और टक्कर हो गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल मुंगेली में भर्ती कराया गया है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एम्बुलेंस में 6 लोग सवार थे
एक्सीडेंट में एम्बुलेंस ड्राइवर जब्बार खान की मौके पर मौत हो गई। एम्बुलेंस में सवार दो डॉक्टर, मरीज और उसके परिजनों समेत 6 लोग घायल हुए। सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले है।
जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी गिरिजा शंकर यादव के मुताबिक, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ट्रक चालक की पहचान और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।