बरेली : आंवला क्षेत्र के रामनगर में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। 35 वर्षीय प्रमोद कुमार गेहूं की कटाई के लिए खेत जा रहे थे, तभी लक्ष्मणपुर तिराहे के पास रामनगर अस्पताल की एक एंबुलेंस ने उन्हें टक्कर मार दी.
एंबुलेंस सिरौली में डिलीवरी केस के लिए जा रही थी और जानकारी के अनुसार, नियमित चालक के स्थान पर ईएमटी खुद वाहन चला रहा था. प्रमोद सड़क किनारे पटरी पर चल रहे थे, तभी एंबुलेंस ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी, जिससे प्रमोद उछलकर खेत में गिर गए और मौके पर उनकी मृत्यु हो गई.
हादसे के बाद एंबुलेंस चालक फरार हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे हरदासपुर से पकड़कर रामनगर पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। मृतक के पिता मलखान यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. प्रमोद के दो छोटे बच्चे हैं, एक 8 वर्षीय बेटा और 5 वर्षीय बेटी. इस घटना से पूरे रामनगर क्षेत्र में शोक का माहौल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हादसे के बाद मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.