सुल्तानपुर : एम्बुलेंस स्कैंडल; टाटा बॉडी, महिंद्रा नाम — रजिस्ट्रेशन में घालमेल का खुलासा

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज की एम्बुलेंस में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है.मरीजों को ले जाने वाली टाटा कंपनी की एम्बुलेंस का नंबर UP44 G0163 है. लेकिन सरकारी परिवहन रजिस्ट्रेशन एप पर यह नंबर महिंद्रा कंपनी की गाड़ी के नाम पर दर्ज है.इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 2012 में हुआ था और इसका फिटनेस 2027 तक है.

Advertisement

 

हालांकि, यह एम्बुलेंस बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र और बीमा के सड़क पर चल रही है.ऑनलाइन रिकॉर्ड में गाड़ी महिंद्रा कंपनी की दिखाई दे रही है, जबकि वास्तव में टाटा कंपनी की गाड़ी पर रजिस्ट्रेशन प्लेट लगी हुई है.यह स्थिति कई गंभीर सवाल खड़े करती है.अगर इस गाड़ी से कोई दुर्घटना होती है, तो जिम्मेदारी किसकी होगी.गाड़ी एक कंपनी की है और रजिस्ट्रेशन किसी अन्य कंपनी के नाम पर है, ऐसा कैसे संभव है.

 

इस मामले पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने कहा कि सीएमएस इस मामले में पूरी जानकारी देंगे.वहीं सीएमएस डॉ. आर. के. मिश्रा का कहना है कि यह गाड़ी पुलिस लाइन अस्पताल से जिला अस्पताल को उपहार के तौर पर दी गई थी.उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल 2004-05 के दौरान से यह गाड़ी अस्पताल में है.एम्बुलेंस में गड़बड़ी के सवाल पर सीएमएस भी चौंक गए हैं.यह मामला अब जांच का विषय बन गया है कि आखिर कैसे एक गाड़ी दूसरी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है और बिना आवश्यक दस्तावेजों के चल रही है.

Advertisements