Vayam Bharat

इटावा में एंबुलेंस सेवा बदनाम: कर्मचारी करता है चड्डी में ड्यूटी, अधिकारी मूकदर्शक

सैफई : उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने में भले ही कोई कसर नहीं छोड़ रही लेकिन इटावा में लगातार एम्बुलेंस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पलीता लगाने में लगे हुए हैं सैफई में एम्बुलेंस कर्मचारियों का ड्यूटी करने का यूनिफॉर्म कुछ अलग ही दिखाई दे रहा है.इटावा में एंबुलेंस कर्मचारियों का ड्यूटी करने का एक के बाद एक नया नजारा देखने को मिलता है.

Advertisement

आपको बताते चलें कि उधर रील बनाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है और कहीं ड्यूटी के दौरान सफेद पोशाक धारियों के साथ नई-नई सेल्फी वायरल हो रही और वहीं पर एक नया नजारा देखने को मिलता है कि ड्यूटी के दौरान चड्डी में कर्मचारी ड्यूटी करता दिखाई दे रहे हैं.

यह कर्मचारी अपनी अटेंडेंस अपने उच्च अधिकारियों से लगवा रहा है लेकिन अधिकारी आंख बंद किए बैठे हैं. जानकारी के मुताबिक यह भी पता चला है यह कर्मचारी अपने घर से महज कुछ 5 से 7 किलोमीटर की दूरी पर ड्यूटी करता है और कभी चड्डी बनियान में ड्यूटी करता नजर आता है और यह कर्मचारी अक्सर ड्यूटी लगाकर घर भाग जाता हैं.

और एंबुलेंस कर्मचारियों के इस बढ़ते भ्रष्टाचार को देखते हुए एक-एक कर्मचारी की इस लापरवाही को देखते हुए दो से तीन-तीन बार खबरें प्रकाशित हो चुकी है लेकिन प्रोग्राम मैनेजर राहुल यादव की नींद खुलने का नाम नहीं ले रही और जानकारी के मुताबिक यह भी पता चला है यह है जो कर्मचारी चड्डी में ड्यूटी करता दिखाई दे रहा है. यह कर्मचारी प्रोग्राम मैनेजर राहुल यादव का अच्छा खासा चमचा बताया गया है इसी के लिए कहीं ना कहीं इस कर्मचारी को अक्सर छूट मिलती रहती है या फिर प्रोग्राम मैनेजर राहुल यादव दांतों में उंगली दबा के बैठे रहते हैं.

आखिर सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि एंबुलेंस अधिकारी के कर्मचारी बेलगाम है या फिर अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को छूट दे रखी है जो की एक के बाद एक नया नजारा देखने को मिलता है इस एंबुलेंस में बढ़ते भ्रष्टाचार को देखते हुए कहीं ना कहीं संचालन करने वाली कंपनी भी अपनी काली पट्टी को खोलने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisements