छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल परिसर से एक संजीवनी 108 एंबुलेंस चोरी हो गई है। यह पहली बार नहीं है जब हॉस्पिटल परिसर से चोरी की घटना सामने आई हो, इससे पहले दोपहिया वाहनों की चोरी की भी शिकायतें मिलती रही हैं। ताजा मामले में एंबुलेंस कब चोरी हुई, इस बारे में न तो अस्पताल प्रबंधन को जानकारी है और न ही संचालनकर्ता निजी कंपनी को।
निजी कंपनी ने दर्ज कराई चोरी की शिकायत
मणिपुर थाना क्षेत्र में आने वाले इस हॉस्पिटल परिसर से गायब हुई एंबुलेंस का नंबर CG 02-6563 है, जो बीते कई दिनों से एमसीएच भवन के नकीपुरिया वार्ड के बाहर खड़ी थी। एंबुलेंस के संचालन की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी के पास है, जिसने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि पिछले हफ्ते स्टेयरिंग में समस्या आने के कारण गाड़ी को खड़ा कर दिया गया था।
भर्ती प्रक्रिया के दौरान हुई चोरी की आशंका
सीडीओ कंपनी के सरगुजा प्रभारी संदीप यादव के अनुसार 13 से 16 जुलाई के बीच EMT और पायलट की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी, जिसके चलते कंपनी के अधिकांश लोग पीजी कॉलेज मैदान में व्यस्त थे। 17 जुलाई को जब एंबुलेंस की खोजबीन की गई, तो वह परिसर में नहीं मिली। इससे अंदेशा है कि चोरी इसी अवधि के दौरान हुई है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
अस्पताल प्रबंधन हर माह सुरक्षा पर करीब 7 लाख रुपये खर्च करता है। सीडीओ कंपनी की ओर से 60 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, जो शिफ्ट के अनुसार काम करते हैं। इसके बावजूद आए दिन चोरी की घटनाएं अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं।
जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच
एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि एंबुलेंस चोरी की शिकायत मणिपुर थाने में दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि गाड़ी की आखिरी गतिविधियों का पता चल सके।
अस्पताल प्रशासन को अब तक नहीं मिली लिखित सूचना
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या ने कहा कि उन्हें मौखिक रूप से चोरी की जानकारी मिली है, लेकिन कंपनी की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस द्वारा जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।