एम्बुलेंस नहीं मिली, मां ने अस्पताल गेट पर तोड़ा दम — नवजात से हमेशा के लिए छिन गई ममता

पन्ना : जिले के रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के बाद अत्याधिक रक्तस्राव से पीड़ित महिला को कटनी जिला अस्पताल लेकर जाया जा रहा था, जहां अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही महिला ने दम तोड़ दिया.परिजनों ने एम्बुलेंस समय से नहीं मिलने के कारण निजी वाहन की व्यवस्था में देरी होने से मौत होने के आरोप लगाए हैं.

 

बताया गया कि संजो लोधी पति (25) छोटेलाल लोधी की रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 26 जून को डिलीवरी हुई.डिलीवरी के तुरंत बाद ही महिला की हालत बिगड़ गई. अस्पताल प्रबंधन ने प्रसूता को कटनी जिला अस्पताल के लिए रेफर किया.एम्बुलेंस मिली नहीं और किराए की कार मैनेज करने में वक्त लग गयाः महिला के परिजनों ने बताया कि डॉक्टर द्वारा रेफर करने के बाद एम्बुलेंस वाहन मांगा गया था.

 

 

लेकिन समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हुई.इसके बाद किराए की कार करने में वक्त लग गया.इससे महिला की हालत बिगड़ती गई. समय पर उपचार नहीं मिल पाने के कारण वह अधिक गंभीर हो गई. परिजन महिला को कार से लेकर कटनी जिला अस्पताल जा रहे थे.कटनी जिला अस्पताल के गेट तक पहुंचते ही महिला की मौत हो गई. मां की मौत के साथ ही मासूम के सिर से ममता का साया उठ गया.

 

 

परिजनों ने कहा कि डिलीवरी के बाद अत्यधिक ब्लीडिंग हुई, जो मौत की वजह बनी.इसके साथ ही यदि समय पर एम्बुलेंस मिल गई होती तो भी महिला की जान बचाई जा सकती थी.अब मासूम बच्ची के जन्म के चंद घंटों बाद ही उसके सिर में मां का साया हमेशा के लिए उठ गया.महिला की डिलीवरी ठीक तरह से हो गई थी.बच्ची भी स्वस्थ थी.महिला का प्लेसेंटा बाहर नहीं आ रहा था.स्थिति को देख महिला को तुरंत कटनी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था.

 

 

Advertisements