Vayam Bharat

अमेरिका: AK-47 से डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश, गोल्फ कोर्स में हुई फायरिंग, पास ही मौजूद थे पूर्व राष्ट्रपति

फ्लोरिडा में पाम बीच पर ट्रम्प गोल्फ क्लब के बाहर रविवार को गोलीबारी की जानकारी सामने आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घटना के बाद से ट्रम्प गोल्फ कोर्स के आस-पास FBI और सीक्रेट सर्विस ब्रीफिंग कर रही है. इस घटना की जांच का जिम्मा संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को सौंपा गया है. एफबीआई ने कहा कि वह इस घटना की जांच ‘हत्या के प्रयास’ के रूप में कर रहे हैं.

Advertisement

सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि घटना रात 2 बजे (भारतीय समयानुसार) से कुछ ही पहले हुई. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पूर्व राष्ट्रपति पर कथित गोलीबारी की गई थी या नहीं. सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों की मानें तो ट्रम्प पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्होंने इस बारे में जांच भी शुरू कर दी है.

ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने स्थानीय लॉ प्रवर्तन का हवाला देते हुए कहा कि झाड़ियों में एक AK-47 राइफल मिली है और एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार

न्यूयॉर्क पोस्ट ने लॉ प्रवर्तन सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप रविवार को उस घटना के बाद सुरक्षित हैं, जिसमें उनके फ्लोरिडा गोल्फ क्लब के बाहर दो लोगों के बीच गोलीबारी हुई थी.

FBI ने जारी किया बयान

FBI ने एक बयान में कहा कि एजेंसी ने “वेस्ट पाम बीच फ्लोरिडा को जवाब दिया है और बताया कि वह इस घटना की जांच कर रही है. एजेंसी ने कहा कि यह मामला पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प की हत्या करने की कोशिश का प्रतीत होता है.”

अधिकारियों ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि “संदिग्ध के पास एक स्कोप वाली AK-47 राइफल और एक गोप्रो भी था. बंदूकधारी ट्रम्प से लगभग 300-500 गज की दूरी पर था. सीक्रेट सर्विस ने संदिग्ध पर हमला किया और कम से कम चार गोलियां चलाईं. अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि हमलावर ने फायरिंग की थी या नहीं.

न्यूयॉर्क टाइम्स और फॉक्स न्यूज ने लॉ एनफोर्समेंट के अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि संदिग्ध की पहचान हवाई के 58 वर्षीय वेस्ले रॉथ के रूप में हुई है.

घटना के वक्त गोल्फ खेल रहे थे ट्रम्प: रिपोर्ट

वशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, जब यह घटना घटी तो ट्र्म्प कथित तौर पर क्लब में गोल्फ खेल रहे थे. घटना के बाद सीक्रेट सर्विस एजेंट उन्हें क्लब के एक होल्डिंग रूम में ले गए. अधिकारियों के मुताबिक, बंदूकधारी ट्रम्प से करीब 300-500 गज (275-450 मीटर) दूर था.

मैं कभी नहीं करूंगा सरेंडर: ट्रम्प

गोलीबारी की घटना के बाद, डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने समर्थकों को एक ईमेल लिखा, जिसमें कहा गया, ‘मैं कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करूंगा!’

उन्होंने कहा, “मेरे आस पास गोलीबारी हुई थी, लेकिन इससे पहले कि अफवाहें कंट्रोल से बाहर निकलें, मैं चाहता था कि आप पहले यह सुनें: मैं सुरक्षित और ठीक हूं! कुछ भी मुझे रोक नहीं सकेगा. मैं कभी-भी सरेंडर नहीं करूंगा!”

‘मुझे खुशी है, वो सुरक्षित हैं’

वहीं, इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका की उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि मुझे फ्लोरिडा में पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी संपत्ति के पास गोलीबारी की खबरों के बारे में जानकारी दी गई है और मुझे खुशी है कि वह सुरक्षित हैं. अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.

इस घटना के बाद स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि केली और मैं मार-ए-लागो से प्रस्थान कर रहे हैं, जहां हमने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ कुछ घंटे बिताए थे और आज एक बार फिर उनकी रक्षा करने के लिए भगवान को धन्यवाद दे रहे हैं. अमेरिकी इतिहास में कोई भी नेता इतने अधिक हमलों को सहन करके इतना मजबूत और लचीला नहीं रहा है. वह अजेय है.

Advertisements