Vayam Bharat

अमेरिकाः लॉस एंजिल्स में बस हाइजैक, ड्राइवर खिड़की से कूदकर भागा

अमेरिका में इस समय राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के बीच बस हाइजैक की घटना सामने आई है. लॉस एंजिल्स में बस हाइजैक कर ली गई है. पुलिस ने हाइजैक बस को चारो ओर से घेर लिया है. बस ड्राइवर और यात्रियों को बस के अंदर ही रखा गया है. ऑनलाइन तस्वीरों से पता चलता है कि घटनास्थल पर SWAT टीम मौजूद है. हालांकि बताया जा रहा है कि ड्राइवर खिड़की से कूदकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने बस की घेराबंदी कर ली है. पुलिस संदिग्ध से लगातार बात भी कर रही है.

Advertisement

बंदूक से लैस था अपहरणकर्ता

लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन में एक बंदूकधारी ने बस को हाइजैक कर लिया और पुलिस की ओर से पीछा किए जाने के दौरान उसने बस में बैठे यात्रियों को बंधक बना लिया. यह घटना बुधवार की तड़के सुबह की. अधिकारियों ने पूरे शहर में हाइ स्पीड से बस का पीछा किया.

पुलिस की ओर से पीछा करने के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब गाड़ी एकतरफा सड़क पर गलत दिशा में चली गई. पुलिस ने बस के टायरों को खराब करने के लिए स्पाइक स्ट्रिप्स का इस्तेमाल किया. इस वजह से बस रुक गई और उसका रास्ता एक बख्तरबंद गाड़ी के जरिए अवरुद्ध कर दिया गया.

बस में कितने लोग सवार, स्पष्ट नहीं

बंदूकधारी पुलिस के साथ मुठभेड़ में फंस गया, जिसने कम से कम एक व्यक्ति को बंधक बनाकर रखा था. घटना से जुड़े एक गवाह ने बताया कि “यह फिल्म ‘स्पीड’ की तरह लग रहा था.” दूसरे गवाह के अनुसार, हथियारों से लैस पुलिस लाउडस्पीकर के जरिए संदिग्ध से लगातार बातचीत कर रही है.

हालांकि शुरू में यह साफ नहीं हो सका था कि अपहृत बस में कितने लोग सवार थे. ऐसा लग रहा है कि ड्राइवर हथियार से लैस अपहरणकर्ता के निर्देशन में बस चला रहा था, जो कथित तौर पर पहले की गोलीबारी की घटना से जुड़ा हुआ था.

Advertisements