अमेरिका 5.5 करोड़ लोगों के वीजा की कर रहा जांच, कमी पाए जाने पर क्या होगा?

अमेरिका में रह रहे 5.5 करोड़ से ज्यादा वैध विदेशी नागरिकों के वीजा की समीक्षा की जा रही है. अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि इमिग्रेशन नियमों को तोड़ने वाले विदेशियों का वीजा रद्द किया जा सके.

विदेश विभाग के मुताबिक, सभी अमेरिकी वीजा होल्डर्स की लगातार जांच की जाती है. नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर उनका वीजा रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें उनके देश डिपोर्ट कर दिया जाएगा.

वीजा होल्डर्स तब अयोग्य माने जाते हैं. जब वे तय सीमा से ज्यादा समय के लिए अमेरिका में रहते हैं. सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते, आपराधिक या आतंकी गतिविधियों में शामिल होते हैं या किसी आतंकी संगठन को मदद मुहैया कराते पाए जाते हैं.

वीजा के नियम सख्त किए

जनवरी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ली थी. इसके बाद से ट्रंप प्रशासन का ध्यान अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासी, स्टूडेंट्स और विजिटर एक्सचेंज वीजा होल्डर्स को डिपोर्ट करने पर रहा है. वीजा होल्डर्स का यह रिव्यू प्रोसेस लंबे समय तक चलेगा. ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन वीजा आवेदकों पर लगातार पाबंदियां लागू कर रहा है. इनमें सभी वीजा आवेदकों के लिए पर्सनल इंटरव्यू देना अनिवार्य करना भी शामिल है.

पहले वीजा होल्डर्स की जांच उन छात्रों पर केंद्रित थी, जो फिलिस्तीन समर्थक या इजराइल विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. लेकिन इसे अब और विस्तार दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि समीक्षा के दौरान सभी वीजा धारकों के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जाएगी. यह भी देखा जाएगा कि उनके देशों में उनके खिलाफ कोई मामला तो दर्ज नहीं हुआ है. अमेरिका में रहने के दौरान उनके किसी कानून का उल्लंघन किया है नहीं.

पिछले साल से 2 गुना ज्यादा वीजा रद्द किए गए

विदेश विभाग ने बताया कि ट्रंप प्रशासन पिछले साल की तुलना में इस साल दोगुने ज्यादा वीजा रद्द किए हैं. इस साल लगभग चार गुना ज्यादा स्टूडेंट वीजा रद्द किए गए हैं. ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद 6 हजार से ज्यादा स्टूडेंट वीजा रद्द किए हैं. इनमें से अधिकांश मामले मारपीट, नशे की हालत में गाड़ी चलाने और आतंकवाद को समर्थन देने के थे.

कई स्टूडेंट्स का वीजा इसलिए भी रद्द किया क्योंकि वह तय सीमा से ज्यादा समय तक अमेरिका में रुके थे या उन्होंने अमेरिकी कानून का उल्लंघन किया था. इन 6 हजार में से करीब 4 हजार वीजा कानून उल्लंघन के कारण रद्द किए गए थे. करीब 200-300 वीजा आतंकवाद से संबंधित मुद्दों के कारण रद्द किए गए थे.

Advertisements
Advertisement