Vayam Bharat

खत्म हो जाएगा संघर्ष… अमेरिका ने की PM मोदी के यूक्रेन दौरे की तारीफ, भारत को बताया मजबूत साझेदार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे पर रूस-अमेरिका समेत पूरी दुनिया की नजर रही. उनका यह दौरा ऐसे समय पर हुआ जब यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके कुर्स्क में रूसी इलाकों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है. इसके साथ ही रूस-यूक्रेन जंग और भीषण होती नजर आ रही है. हालांकि पीएम मोदी के दौरे से काफी उम्मीदें हैं.

Advertisement

पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे को लेकर अमेरिका व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री का यूक्रेन जाना संघर्ष खत्म करने में मददगार साबित हो सकता है. बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार को ट्रेन से यूक्रेन पहुंचे थे. दोनों देशों के बीच 1992 में द्विपक्षीय संबंध होने के बाद वह यूक्रेन का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.

भारत अमेरिका का मजबूत साझेदार

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार, जॉन किर्बी ने कहा कि भारत अमेरिका का एक मजबूत साझेदार है. उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन में संघर्ष को खत्म करने की कोशिश में मददगार बनने के इच्छुक किसी भी अन्य देश का स्वागत करता है. साथ ही कीव भी एक शांतिपूर्ण समाधान में अपना योगदान दे सकता है.

युद्ध को खत्म करने की कोशिश

जॉन किर्बी ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष पर किसी भी बातचीत के लिए कीव को चर्चा की मेज पर आना होगा. यदि कोई अन्य देश है जो यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने की कोशिश में मददगार होने को तैयार है, तो हम उसका स्वागत करते हैं. लेकिन मददगार होने से हमारा मतलब है कि उस देश को बातचीत में शामिल होना होगा.

यूक्रेन संघर्ष का समाधान बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की से कहा कि यूक्रेन में संघर्ष का एकमात्र समाधान बातचीत है. उन्होंने कहा कि भारत कभी तटस्थ नहीं रहा, हम हमेशा शांति के पक्ष में रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत शांति और प्रगति की राह में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है. पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत और यूक्रेन ने चार समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए.

पीएम मोदी की यात्रा ऐतिहासिक: जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि भारत उनके देश और रूस के बीच युद्ध समाप्त कराने के वैश्विक कूटनीतिक प्रयासों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.उन्होंने कहा कि वह भारत की यात्रा करने को लेकर उत्सुक हैं. यूक्रेन की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां द्विपक्षीय वार्ता के दौरान जेलेंस्की को भारत यात्रा का निमंत्रण दिया, जिसके बाद उन्होंने यह टिप्पणी की. द्विपक्षीय वार्ता के बाद भारतीय मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि मोदी की यात्रा ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि भारत को यूक्रेन का साथ देने की जरूरत है, न कि अमेरिका और रूस के बीच संतुलन साधने की.

Advertisements